श्री जगदीप धनखड़ जी द्वारा उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिये जाने के उपरांत अब इन अटकलों पर चर्चा होने लगी है कि अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा और कब होंगे चुनाव। इस संदर्भ में खबरों से पता चलता है कि इस स्थिति में जल्दी से जल्दी चुनाव कराना चाहिए चुनाव आयुक्त की ओर से जल्द ही इलेक्शन का नोटिफिकेशन जारी हो सकता है। और चुनाव जल्दी होने की चर्चा इसलिए भी है कि जीतने के लिए उम्मीदवार को 394 सदस्यों के वोट चाहिए। और सत्ताधारी दल के पास लोकसभा में 293 तथा राज्यसभा में 129 सदस्य है दोनों की संख्या को मिलाकर कुल 422 सदस्य होते है। और यह संख्या सत्ताधारी दल और सरकार को अपना उम्मीदवार जिताने के लिए पूर्ण है। जानकारी अनुसार कुल 543 सदस्य वाली लोकसभा में वसीर हॉट की एक सीट खाली है इसलिए इसमें 542 सदस्य है तो वहीं 245 सदस्यों की राज्य सभा की 245 में से 5 सीट खाली है। इसलिए 240 सदस्य मौजूद है दोनों सदनों की कुल क्षमता फिलहाल 786 सदस्यों की है। जो अपना उप राष्ट्रपति बनाने के लिए सत्ताधारी दल के पास पूर्ण बहुमत है। अभी तक अधिकारिक रूप से चुनाव की तिथि तथा विपक्ष और सत्ताधारी दल की ओर से इस महत्वपूर्ण उच्चस्तरीय पद पर कौन उम्मीदवार होगा यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। मगर खबरों से जो पता चलता है कि वर्तमान केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी का नाम इसके पहले भी चला था। और उन्होंने अनइच्छा जताई थी। लेकिन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की कुछ राजनीतिक हलकों में चर्चा है। कुछ का यह भी कहना है कि वर्तमान में बिहार के राज्यपाल आरिफ मौहम्मद खान इस पद के लिए भी पसंद बन सकते है सत्ताधारी दल की । तो दूसरी तरफ वर्तमान में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण जी का नाम भी सबसे आगे माना जा रहा है। तो कुछ लोगों का यह भी कहना है कि बिहार में होने वाले चुनाव में भाजपा ज्यादा से ज्यादा सीटें जितना चाहती है इसलिए वहां के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार को भी चुनाव लड़ा सकती है। तो इसके अतिरिक्त अगर किसी महिला को उपराष्ट्रपति पद पर लड़ाना भाजपा चाहेगी तो राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वंसुधरा राजे सिंधिया का नाम भी चर्चाओं में है और अगर उन्हें लड़ाया जाता है तो वो देश की पहली महिला उपराष्ट्रपति होगी। अब पिछले नरेन्द्र मोदी जी के कार्यकालों को देखा जाए तो विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर उनके द्वारा जिन व्यक्तियों को बैठाने का चयन किया गया वो आश्चर्यजनक थे पहले से उनकी चर्चा कम लेकिन एकदम घोषणा हुई अगर इस दृष्टि से देखे तो। नाम कितने ही आ रहे हो असली फैंसला वहीं होगा जो माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके मंत्री मंड़ल के सहयोगी सदस्य व भाजपा के पदाधिकारी एवं सदस्य ही निर्णय लेंगे।
(प्रस्तुतिः- रवि कुमार बिश्नोई संपादक दैनिक केसर खुशबू टाइम्स मेरठ)
उपराष्ट्रपति के चुनाव में 786 का आंकड़ा होगा महत्वपूर्ण, मौ0 आरिफ, हरिवंश नारायण सिंह, नीतिश कुमार व वंसुधरा राजे सिंधिया का नाम चर्चाओं में, होगा वहीं जो मोदी जी चाहेंगे
Share.