मेरठ 24 अक्टूबर (प्र)। केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा बीते दिनों दिये गये बयान में स्पष्ट किया गया कि सड़कों का निर्माण करने वालें ठेकेदार को 10 वर्षों तक करना होगा रखरखाव। बताते चले कि इससे पूर्व यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा भी निर्माणकर्ता ठेकेदार को रखरखाव की जिम्मेदारी कुछ वर्षों के लिए तय करने की बात कही गई थी। ऐसा क्यों नहीं हो पा रहा यह तो संबंधित जनप्रतिनिधि ही जाने लेकिन आजकल उत्तरी भारत के प्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्राम से संबंध काली पलटन मंदिर जाने वाले भक्तों और इनमें से जो कुछ वेस्ट एण्ड रोड़ से मंदिर तक जाने वाले मार्ग पर टूटी सड़कों व उसमें हो रहे गढ्डो से चोटिल या परेशान हो रहे है उनका व उनके परिवार के सदस्यों का कहना है कि लगता है कि लगभग प्राईवेट लिमिटेड का रूप लेती जा रही है। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष को तो इस बात की चिन्ता नहीं है। लेकिन सरकार इस ओर विशेष ध्यान दे रही है इसलिए सांसद विधायक एमएलसी आदि कोई तो इधर मंदिर के दर्शन करने आये और खस्ताहाल सड़क से आवागमन में हो रही परेशानी से भक्तों को छुटकारा दिलाये। कुछ नागरिकों का कहना है कि दर्शन एकेडमी के सामने टूटी सड़क के साथ साथ अब पानी भी लीक होने लगा है। आसपास के सड़क पर रहने वालों द्वारा अपने कपड़े भी धोए जाने लगे है जिससे पानी प्रदूषित होने का भी खतरा है। यह कार्य वैसे तो कैन्ट बोर्ड के मनोनीत सदस्य डा. सतीश शर्मा जी को अपने आप ही सुधार करा देना चाहिए था क्योंकि अभी तो यह सड़क रखरखाव की अवधि की सीमा में आती है। उनके सामने क्या मजबूरी है यह तो वही जाने लेकिन वो अपनी जिम्मेदारी को पूरा नहीं कर पा रहे है इसलिए जनप्रतिनिधियों से आग्रह है कि वो यहां आये और खस्ताहाल सड़कों का अवलोकन कर इससे भक्तों को होने वाली परेशानी को देखते हुए तुरंत सुधार का काम कराये क्योंकि इस मार्ग पर काली पलटन मंदिर, सावन आश्रम, मानव मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर, शनि मंदिर और बालाजी मंदिर स्थापित है जहां हजारों की तादाद में भक्त भगवान के समक्ष शीश नमाने और दर्शन करने आते है तथा इस बात को लेकर आश्चर्य व्यक्त करते है कि आखिर सड़कों को गढ्डा मुक्त करने के यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के सड़कों के सुधार के आदेशों का पालन संबंधित विभागों व ठेकेदार से कराने को आगे क्यों नहीं आ रहे है।
काली पलटन मार्ग की सड़क का सुधार कराने हेतु जनप्रतिनिधि मंदिर आये और मुख्यमंत्री की भावनाओं के तहत सुधार कराये, क्या कर रहे है शर्मा जी
Share.