Thursday, January 9

दामाद ने घर में घुसकर पत्नी के सामने की सास की गोली मारकर हत्या

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 08 जनवरी (प्र)। मेरठ में आज दामाद ने पत्नी के सामने अपनी सास की हत्या कर दी। दामाद ने पहले गोली मारी इसके बाद चाकू से कई बार वार किए। यह वारदात उसने घर के अंदर की। आवाज सुनकर घर वाले बाहर आ गए। इस पर वह सभी को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला। घर के अंदर सास का शव जमीन पर पड़ा मिला। परिवार वालों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंंची। घर वालों ने दामाद और उसके साथियों के खिलाफ तहरीर दी है।

जानकारी के अनुसार रोहटा रोड स्थित नारायण गार्डन कॉलोनी में बुधवार को दिनदहाड़े घर में घुसकर नकाबपोश बाइक सवार दो बदमाशों ने बुजुर्ग महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश रोहटा रोड की तरफ फरार हो गए। दोनों बदमाश मकान पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गए। घायल महिला को परिजन तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जानी थाना क्षेत्र के भोला गांव निवासी सोहनवीरी(55) पत्नी यशपाल सिंह नारायण गार्डन कॉलोनी में 3 दिन पूर्व बेटी निशा पत्नी दीपक के घर पर आई थी। बुधवार को बच्चे व परिजन घर में मौजूद थे। इसी बीच एक बाइक सवार दो बदमाश मौके पर पहुंचे। दोनों बदमाश जबरन घर में ऊपरी मंजिल पर घुस गए। जहां उन्होंने पूर्व प्रधान को गोली मार दी। घटना के बाद कमरे में चारों तरफ खून फैल गया। वहीं घर में मौजूद छोटे बच्चे दहशत में आ गए। गंभीर अवस्था में परिजनों ने घायल महिला को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

एसएसपी डॉ. विपिन टाडा का कहना है कि तीन टीमों को जांच के लिए लगा दिया गया है। जल्द बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share.

About Author

Leave A Reply