पटना 25 सितंबर। बिहार की राजधानी पटना में एक सूदखोर ने 45 साल की दलित महिला को न सिर्फ जी भरकर पीटा, बल्कि नंगा करके सड़क पर घुमाया। इतना ही नहीं अपने बेटे से उसके मुह पर पेशाब भी कराया। इस संबंध में पीड़ित महिला की तरफ से पुलिस को शिकायत दी गई तो पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस ने महिला की तरफ से लगाए गए सिर्फ मारपीट के आरोप की पुष्टि की है।
मामला पटना जिले के खुसरूपुर थाना क्षेत्र में पड़ते एक गांव का है। पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार शनिवार देर रात घर से निकली दो महिलाएं नजदीक ही हैंड पम्प के पास खड़ी थीं, तभी वहां प्रमोद सिंह और उसका बेटा आए। उन्होंने आते ही लगभग 45 साल की एक महिला को गाली देते हुए उसके पति को बंध बनाए जाने की जानकारी दी। जब वह प्रमाेद के साथ उसके घर पर पहुंची तो वहां उसका पति कहीं नजर नहीं आया और इससे पहले कि कुछ समझ में आता, बाप-बेटे दोनों ने महिला के साथ मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं प्रमोद सिंह ने बेटे से उसके (महिला) मुंह पर पेशाब कराया और उसे को नंगा करके सड़क पर दौड़ा लिया। बड़ी मुश्किल से वह वहां से बचकर निकली और खुसरूपुर थाने पहुंचकर पुलिस को सूचना दी।
उधर, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घायल महिला को इलाज के लिए खुसरूपुर के पीएचसी में भर्ती कराया। इस बारे में डीएसपी सियाराम यादव ने बताया कि शिकातकर्ता महिला के मुताबिक उसने प्रमोद सिंह से किसी को 9 हजार रुपए कर्ज दिलवाया था। 1500 रुपए खुद भी लिए थे। अपना कर्ज तो वह लौटा चुकी, लेकिन प्रमोद दूसरे को दिए 9 हजार रुपए भी उसी से मांगने लग गया। उसने मना कर दिया तो इसके बाद घर ले जाकर ज्यादती की है।
हालांकि इस मामले में पुलिस अधिकारी ने महिला के साथ सिर्फ मारपीट की बात की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में पेशाब पिलाने और नंगा करने का आरोप गलत साबित हो रहा है। हालांकि फिलहाल खुसरूपुर थाने में उसकी शिकायत के आधार पर एससी-एसटी के तहत मामला दर्ज करके आगे की तफ्तीश की जा रही है।