Monday, December 23

रैली में शामिल वाहनों ने जमकर की स्टंटबाजी, पुलिस के सामने लहराई तलवार

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 10 मई (प्र)। जीरो माइल से कमिश्नर आवास होते हुए बच्चा पार्क तक गुरुवार को निकली गई राजपूताना रैली में वाहनों के हार्न व हूटर के शोर में नियम-कायदे व व्यवस्था खो गई। इस दौरान सड़कों पर किसी को पुलिस-प्रशासन का तनिक भी खौफ नहीं दिखाई दिया। दो घंटे तक सड़कों पर रैली में शामिल वाहनों ने जमकर स्टंटबाजी की। पटाखे छोड़ती बुलेट व एक बाइक पर तीन से चार सवार युवक स्टंटबाजी करते रहे। कार की छत पर बैठकर युवाओं ने खूब तलवार लहराई। इस दौरान प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मूकदर्शक बने रहे। यह हालात तब रहे जब पहले ही पता था कि रैली निकलेगी और उसमें तलवारों लहराएगी जाएगी और स्टंटबाजी होगी, बावजूद इसके पुलिस इसे रोकने में पूरी तरह नाकाम रही।

गुरुवार को जीरो माइल से बच्चा पार्क तक राजपूताना रैली निकाली गई। इसमें काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया। रैली में शामिल होने जनपद के विभिन्न हिस्सों से लोग ट्रैक्टर-ट्राली, कार, पिकअप, दुपहिया वाहनों से आए। रैली में युवा ज्यादा उत्साहित थे। रैली शुरू हुई तो एक बाइक पर तीन से चार तक युवा बैठे दिखाई दिए। कई वाहनों पर प्रतिबंधित पटाखों की आवाज निकल रही थी।
वह हाथ में तलवार व कृपाण लेकर लहरा रहे थे। ऐसा ही हाल कार में सवार युवाओं का था। कार की खिड़कियों व छत पर बैठकर वह हूटर बजाते व तलवार लहराते चल रहे थे। ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार लोग भी तलवार लिए थे।

राजपूताना रैली जीरो माइल से शुरू होकर माल रोड, कुटी चौराहा होते हुए कमिश्नरी चौराहे पर पहुंची। यहां युवाओं ने झंडे लहराते हुए संगीत की धुन पर जमकर डांस किया। इसके बाद रैली बच्चा पार्क पहुंची। रैली में शुरूआत से अंत तक जमकर स्टंटबाजी हुई। रैली जिस मार्ग से गुजरी वहां रास्ते बंद हो गए और जाम लग गया।

Share.

About Author

Leave A Reply