Saturday, December 6

पांच साल बाद ससुराल पहुंची महिला ताला तोड़कर घर में घुसी, पुलिस भी नहीं खुलवा पाई दरवाजा

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 25 जून (प्र)। पांच साल से मायके में रह रही महिला मंगलवार शाम को बच्चों व स्वजन संग ससुराल पहुंची। वह मकान का ताला तोड़कर अंदर घुस गई और दरवाजा बंद कर लिया। दूसरे बेटे के पास रह रही सास वहां पहुंची। उसने बहू से बाहर निकलने को कहा। महिला के इन्कार करने पर सास ने हंगामा कर दिया। किसी ने पुलिस को इसकी जानकारी दे दी। मौके पर पहुंचकर पुलिसकर्मियों ने दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, लेकिन महिला नहीं मानी। काफी देर तक प्रयास करने के बाद पुलिस दोनों पक्षों को सुबह थाने आने की बात कह वापस लौट गई।

सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के यादगारपुर स्थित संजय नगर निवासी अनुज ने बताया कि वर्ष 2008 में उनके बड़े भाई संजय की शादी कंकरखेड़ा निवासी सुधा से हुई थी। दोनों के दो बच्चे 16 वर्षीय प्रथम और 10 वर्षीय अमृत हैं। संजय फलों का ठेला लगाकर परिवार का पालन- पोषण करता था। वर्ष 2018 में संजय को कैंसर हो गया था। एक साल बाद सुधा बच्चों संग मायके चली गई थी और फिर वापस नहीं आई। वहां जाकर उसने संजय पर बच्चों और अपने खर्च का केस दायर कर दिया था। गत 22 मई को संजय की मौत हो गई थी। उन लोगों ने इस बारे में सुधा को बताया, लेकिन वह न तो खुद आई और न ही बच्चों को भेजा ।

वहीं, सुधा की बहन अधिवक्ता आरती शाक्य ने बताया कि वर्ष 2020 में लाकडाउन के दौरान ससुराल वालों ने उसकी बहन और बच्चों को मारपीट कर घर से निकाल दिया था। संजय की मौत की जानकारी भी उन्हें नहीं दी गई। पांच दिन बाद जब सुधा को पति की मौत के बारे में पता चला तो वह बच्चों संग वहां पहुंची, लेकिन उसके ससुराल वालों ने मारपीट कर वापस भेज दिया। अब वह बच्चों संग पति के मकान में रहने के लिए आई है। थाना प्रभारी सतवीर सिंह अत्री का कहना है कि सास-बहू के बीच का विवाद है।

Share.

About Author

Leave A Reply