मेरठ 13 अगस्त (प्र)। एक दिन पहले शहर में हुई मूसलधार बरसात के बाद भी उमस भरी गर्मी से राहत नहीं मिल रही है। रविवार देर शाम हुई जोरदार बरसात रात तक जारी रही थी। बरसात की तीव्रता शहर में ज्यादा थी। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अच्छी बरसात के आसार हैं।
14 और 15 अगस्त को कई इलाकों में झमाझम बरसात हो सकती है। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय स्थित मौसम विभाग की वेधशाला में 65.4 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई। वहीं मोदीपुरम में केवल 18.5 मिलीमीटर पानी बरसा। इस बार मानसून के सीजन में बरसात का असामान्य वितरण रहा है। सरधना, मवाना और मेरठ तहसील में क्रमशः सात, 10 और 22 मिलीमीटर बरसात हुई। सोमवार को मोदीपुरम, शाप्रिक्स माल के आसपास बरसात देखने को मिली, लेकिन शहर में वर्षा नहीं हुई। अधिकतम तापमान 32.2 और न्यूनतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। आर्द्रता का अधिकतम और न्यूनतम प्रतिशत क्रमशः 92 और 79 रहा।
मौसम विभाग का 13 अगस्त को कौशाम्बी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदासनगर, जौनपुर, गाजीपुर, मऊ, बलिया, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, कानपुर, इटावा, औरैया आसपास के क्षेत्रों में भारी बरसात हो सकती है।
देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, गोडा, बलरामपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, सहारनपुर, शामली, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, पीलीभीत, बदायूं आदि आसपास के जिलों में हल्की से मध्यम बरसात होने का अनुमान है।
वहीं 17 अगस्त तक प्रदेश के अधिकांश जिलों में गरज−चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी। कहीं-कहीं भारी बरसात भी हो सकती है।