मेरठ 14 अगस्त – स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मेरठ कैंट विधायक श्री अमित अग्रवाल के नेतृत्व में एक विशाल तिरंगा यात्रा हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत आगामी स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में गत सायं को हनुमान चौक बॉम्बे बाज़ार से बाइक रैली के माध्यम से निकाली गई । तिरंगा यात्रा में मेरठ कैंट विधायक श्री अमित अग्रवाल के साथ क्षेत्रीय युवा मोर्चा अध्यक्ष सर्वश्री सुखविंद्र सोम , क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भाजपा मनोज पोसवाल , महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन ऋतुराज , महापौर हरीकान्त अहलूवालिया, एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज , महानगर महामंत्री महेश बाली, महानगर उपाध्यक्ष विवेक रस्तोगी ,युवा मोर्चा अध्यक्ष अंकुर कुशवाह, पार्टी पदाधिकारीगण, मण्डल अध्यक्ष, मोर्चा के अध्यक्ष सहित हज़ारो की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए । यात्रा हनुमान चौक बॉम्बे बाज़ार से शुरू होकर शिव चौक ,आबूलेन ,बेगमपुल , पी.एल शर्मा रोड होते हुए कचहरी पुल पर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद जी की मूर्ति पर समाप्त हुई ।
यात्रा का सभी बाजारों में जोरदार स्वागत हुआ ,व सभी ने विधायक अमित अग्रवाल के प्रयासों को सराहा और उनके द्वारा जमीनी स्तर पर किये जा रहे आम जन के लिए कार्यो की भी प्रशंसा मुक्तकंठ से की ।
बताते चले कि श्री अमित अग्रवाल लगभग रोज़ ही अपनी दिनचार्य में जनता दरबार के साथ ही अपने क्षेत्र के सभी बाजार मोहोल्लो आदि में पैदल घूमकर समीक्षा करते है और जिम्मेदार अधिकारियों से उनका समाधान भी करवाते है ।