Friday, November 22

लालकुर्ती में हलवाई के कारीगरों में जमकर मारपीट, सीने में चोट लगने से युवक की मौत

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 04 नवंबर (प्र)। लालकुर्ती में कौशल स्वीट्स नाम से मिठाई की दुकान है। हलवाई के कारीगरों में किसी बात को लेकर मारपीट हो गई। मारपीट में एक कारीगर की मौत हो गई। दुकान मालिक ने घटना को दो घंटे तक पुलिस से छिपाए रखा। पड़ोस के दुकान पर काम करने वाले मृतक के गांव निवासी कारीगर ने घटना की जानकारी उसके स्वजन को दी। जिसके बाद स्वजन मेरठ पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जिला संभल के गांव धनारी मीणा की मढईया निवासी 21 वर्षीय विपिन पुत्र हरपाल ने तीन महीने पहले लालकुर्ती स्थित कौशल स्वीट्स की दुकान पर हलवाई का काम करने आया था। वहीं दुकान पर समीर नाम का और कारीगर काम करता है। रविवार रात में विपिन और समीर के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। मारपीट के दौरान विपिन के सीने में चोट लग गई और वह बेहोश होकर गिर पड़ा।

दुकान मालिक शुभम और उज्जवल विपिन को तत्काल मेट्रो हास्पिटल लेकर पहुंचे, जहां पर डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मारपीट की पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। घटना की जानकारी होने पर मृतक के पिता और अन्य स्वजन मेरठ पहुंच गए थे। पीड़ित पिता ने बताया कि तीन साल पहले विपिन की शादी हुई थी और उसके एक डेढ़ साल की बेटी है। उन्होंने लालकुर्ती थाने में समीर के खिलाफ तहरीर दी है।

इंस्पेक्टर लालकुर्ती संतोष कुमार का कहना है कि विपिन के शरीर पर चोट का कोई गंभीर निशान नहीं है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत के कारण आने पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, समीर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

Share.

About Author

Leave A Reply