Sunday, December 22

आदर्श रैन बसेरे में शराब पार्टी करने वाले कर्मचारी की सेवा समाप्त

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 04 नवंबर (प्र)। बच्चा पार्क स्थित आदर्श रैन बसेरे में शराब पार्टी करने वाले आउटसोर्सिंग कर्मचारी गौरव की सेवा समाप्त कर दी गई। जबकि शराब पार्टी में मौजूद मुकीम का रैन बसेरा में प्रवेश निषेध कर दिया गया है। साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से सभी रैन बसेरों के सीसीटीवी कैमरे नगर निगम स्थित कंट्रोल रूम के सर्विलांस सिस्टम से जोड़े जाएंगे।

आदर्श रैन बसेरे में शराब पार्टी खबर का संज्ञान नगर आयुक्त सौरभ गंगवार ने लिया। उनके निर्देश पर अपर नगर आयुक्त पंकज कुमार सिंह बच्चा पार्क स्थित आदर्श रैन बसेरा पहुंचे। यहां पर मौजूद लोगों और स्वच्छता मित्र से जानकारी ली। शराब पार्टी दिन में हो रही थी। दिन की ड्यूटी पर केयर टेकर गौरव तैनात था, जबकि मुकीम जो खुद को केयर टेकर बता रहा था।

दरअसल वह रैन बसेरे में ही रहता है। अपर नगर आयुक्त ने कक्ष में रखे आगंतुक रजिस्टर भी चेक किया। तत्पश्चात रैन बसेरे में आउटसोर्सिंग कर्मचारी मुहैया कराने और रैन बसेरों का संचालन करने वाली संस्था शहरी आजीविका केंद्र के संचालक से कड़ी नाराजगी जताई। संचालक राकेश गौड़ ने अपर नगर आयुक्त के निर्देश पर तत्काल दिन की ड्यूटी में तैनात केयर टेकर गौरव की सेवा समाप्त कर दी। खुद को केयर टेकर बताने वाले मुकीम का रैन बसेरे में प्रवेश निषेध कर दिया गया है।

नगर आयुक्त सौरभ गंगवार ने कहा कि नगर निगम के सभी 12 रैन बसेरे सीसीटीवी कैमरे से लैस होंगे। तीन साल पहले रैन बसेरों में सीसीटीवी लगाए गए थे। जिनमें से कुछ चल रहे हैं। बाकी को सही किया जाएगा। इन कैमरों को नगर निगम स्थित कंट्रोल रूम के सर्विलांस सिस्टम से जोड़ दिया जाएगा। रैन बसेरे में रुकने वालों का आधार कार्ड देखा जाएगा ताकि उनकी पहचान सुनिश्चित रहे ।

नगर आयुक्त ने अपर नगर आयुक्त पंकज कुमार सिंह और मुख्य अभियंता देवेंद्र कुमार को निर्देश दिया है कि एक सप्ताह के अंदर रैन बसेरों की सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करें। साफ पीने का पानी, शौचालय, यूरिनल की सफाई, मरम्मत, बिस्तरों की व्यवस्था सहित सभी सुविधाएं एक सप्ताह के भीतर रैन बसेरे में मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।

Share.

About Author

Leave A Reply