मेरठ 16 मई (प्र)। सेंट्रल मार्केट मामले में आवास एवं विकास परिषद ने आवासीय भूखंड संख्या 661/6 पर बने व्यावसायिक कॉम्पलेक्स के व्यापारियों को परिसर खाली करने के लिए 15 दिन का और समय दे दिया है। इसके लिए परिषद ने व्यापारियों को तीसरा नोटिस दिया है। यह जानकारी परिषद के अधीक्षण अभियंता राजीव कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक कॉम्पलेक्स संख्या 661/6 के साथ ही बाकी अवैध निर्माण ध्वस्त किए जाने हैं। आवास विकास परिषद इसके लिए कॉम्पलेक्स व्यापारियों को परिसर खाली करने के लिए पहले दो नोटिस दे चुकी है लेकिन परिसर खाली नहीं किया गया है। परिषद ने एक और मौका देते हुए अब तीसरा नोटिस देकर 15 दिन का समय दिया है। राजीव कुमार ने बताया कि परिषद सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अनुपालन करने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रहा है। इसके लिए ध्वस्तीकरण का टेंडर भी जारी किया गया है और मजिस्ट्रेट की तैनाती के लिए जिलाधिकारी और पुलिस बल उपलब्ध कराने के लिए एसएसपी को पत्र भी भेजा है। अगर नोटिस के बाद भी परिसर खाली नहीं किया गया तो परिषद अपनी तरफ से कार्रवाई करेगा।
1478 अवैध निर्माणों पर गिरेगी गाज
सुप्रीम कोर्ट की गाज 661/6 के साथ ही शास्त्रीनगर में भू-उपयोग परिवर्तन कर हुए 1478 अन्य अवैध निर्माणों पर भी गिरेगी। परिषद की तरफ से इन सभी निर्माणकर्ताओं को नोटिस तामील कराए जा चुके हैं। लोगों ने अपने आवासीय भूखंडों पर भू-उपयोग परिवर्तन कर दुकान, कॉम्पलेक्स, अस्पताल, रेस्टोरेंट, होटल, बैंक, स्कूल आदि बना लिए हैं। उधर, आवास विकास ने कॉम्पलेक्स संख्या 661/6 को ध्वस्त करने को 1.67 करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया था। गुरुवार को टेंडर डाला जाना था, लेकिन कोई भी ठेकेदार सामने नहीं आया। इसके चलते अब टेंडर की तिथि आगे बढ़ा दी है। अधिशासी अभियंता आफताब अहमद का कहना है कि अब ये टेंडर 21 मई को डाला जाएगा और उसी दिन खोला भी जाएगा। टेंडर फार्म 20 को खरीदा जाा सकता है।
व्यापारियों पर एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी
आवासीय भूखंड पर भू-उपयोग परिवर्तन कर बनाए गए अवैध कॉम्पलेक्स संख्या 661/6 के 22 व्यापारियों को एकबार फिर से 15 दिन का नोटिस देने के बाद अब इन व्यापारियों के साथ ही यहीं पर अवैध निर्माण करने वाले 31 अन्य व्यापारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की तैयारी है। आवास विकास परिषद के सूत्रों के अनुसार एफआईआर के लिए पूरी तैयारी कर ली है। शुक्रवार को नौचंदी थाने में रिपोर्ट दर्ज करने के लिए तहरीर दी जाएगी।
सेंट्रल मार्केट मामले में मेरठ पहुंचे बनवारी लाल कंछल
सेंट्रल मार्केट प्रकरण को लेकर गुरुवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल पंजीकृत के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सांसद बनवारी लाल कंछल मेरठ पहुंचे। व्यापारियों से बातचीत के बाद उन्होंने कहा कि वे आवास विकास क्षेत्र में भू उपयोग परिवर्तित कराने और व्यापारियों को राहत के लिए वे हरसंभव प्रयास करेंगे। व्यापारियों ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल अपने नेतृत्व में व्यापारियों की ओर से आवास विकास क्षेत्र में व्यापारियों के लिए बचने का रास्ता मुख्यमंत्री के साथ बैठकर निकालें। इस मौके पर प्रांतीय महामंत्री नवीन मक्कड़, जिला अध्यक्ष सतीश चंद्र जैन, महामंत्री गौरव शर्मा, सुभाष ठाकुर ,नवीन अग्रवाल आदि रहे।
सेंट्रल मार्केट को लेकर एकजुट हो रहे व्यापारी
गुरुवार को सेंट्रल मार्केट व्यापार संघ के पदाधिकारियों और सदस्यों की बैठक हुई, जिसमें एकजुट होकर आगे की रणनीति के लिए विचार विमर्श हुआ। कहा कि सभी व्यापारी जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेकर बाजार में आए संकट का सामना एकजुटता के साथ करेंगे। इसके बाद सेंट्रल मार्केट व्यापार संघ पदाधिकारी सेक्टर 2 के सभी व्यापारिक संगठनों से भी मिले। इस मौके पर किशार वाधवा, सतीश गर्ग, वीरेंद्र शर्मा, महिपाल सिंह आदि रहे।