Saturday, July 12

पूर्व छात्र अध्यक्ष पर हमले के खिलाफ सीसीएसयू पर छात्रों का हंगामा, एंटी रैगिंग एक्ट के तहत दर्ज हो मुकदमा

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 16 मई (प्र)। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के पंडित दीनदयाल उपाध्याय छात्रावास में मेरठ कालेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष शुभम मलिक पर शुक्रवार रात हुए हमले को लेकर कालेज के छात्रों का आक्रोश फूट पड़ा। सीसीएसयू पहुंचे मेरठ कालेज के छात्रों ने शरारती तत्वों के खिलाफ एंटी रैगिंग एक्ट के तहत एफआइआर दर्ज कराने की मांग की है। कुलपति कार्यालय में प्रदर्शन और छात्रों के गुस्से को देखते हुए कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला व अन्य अधिकारियों ने अब तक विश्वविद्यालय की ओर से की गई कार्रवाई की जानकारी दी।

पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष पर हमले में एक गिफ्तार, एक फरार
सीसीएसयू के कैंपस में मेरठ कालेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष पर सरियों से किए गए हमले में पुलिस ने तीसरे हमलावर देव राणा को भी गिरफ्तार कर लिया है। अब सिर्फ एक हमलावर पुलिस पहुंच से बाहर है। पुलिस उसको भी गिरफ्तार करने के प्रयास कर रही है। नौचंदी थाना प्रभारी शीलेंद्र कुमार ने बताया कि मेरठ कालेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष शुभम मलिक पर सीसीएसयू में गत नौ मई की रात में एमपी हॉस्टल के बाहर हुए हमले में फरार आरोपी छात्र देव राणा को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि अब सिर्फ एक हमलावार विनय उर्फ सुच्चा फरार है। पुलिस ने मुख्य हमलावर सिद्धार्थ कसाना बुधवार को हापुड़ जनपद के हाफिजपुर थाने में दर्ज 2023 के एससी- एसटी एक्ट के मुकदमे में जमानत तुड़वाकर जेल चला गया था। जबकि आदित्य यादव काचे पुलिस ने मेरठ से गिरफ्तार कर लिया था। बता दें, मेरठ कालेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष शुभम मलिक पर चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय कैम्पस में सुरक्षाकर्मियों के सामने गत नौ मई को सरियों से हमला कर सिर फोड़ दिया था। वारदात के समय रात 12 बजे शुभम मलिक बाइक से अपने दोस्त को पंडित दीनदयाल हॉस्टल छोड़ने जा रहा था। रास्ते में एमपी हॉस्टल के बाहर सिद्धार्थ कसाना, विनय उर्फ सुच्चा तथा आदित्य यादव ने गाड़ी रोककर सरिये से हमला कर उसका सिर फोड़ दिया था । गत शुक्रवार की वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर मेडिकल थाना पुलिस ने हमलावरों सिद्धार्थ कसाना, आदित्य यादव, देव राणा के खिलाफ दस मई को मुकदमा दर्ज कर लिया था।

छात्रों ने कुलपति और मेडिकल थाना प्रभारी से कहा कि वीडियो में जानलेवा हमला करने वाले शरारती तत्व शुभम का नाम पूछकर मारपीट करते नजर आ रहे हैं, जो रैगिंग की श्रेणी में आता है। छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से एंटी रैगिंग एक्ट के तहत एफआइआर दर्ज कराते हुए विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले आरोपित का प्रवेश निरस्त कर हमेशा के लिए ब्लैकलिस्ट करने की मांग की। साथ ही कहा कि आरोपित शरारती तत्व महाराणा प्रताप छात्रावास में वार्डन के संरक्षण में अनाधिकृत रूप से रह रहे थे, इसलिए वार्डन के खिलाफ भी कार्रवाई की जानी चाहिए। छात्रों ने कहा कि मुख्य आरोपित सिद्धार्थ कसाना अपराधी है, जिसके खिलाफ मेरठ के मेडिकल थाने में छह, खरखौदा व बहसूमा में एक-एक, हापुड़ के हाफिजपुर में दो और हापुड़ नगर में एक मुकदमा दर्ज है।

छात्रों के साथ गठवाल खाप के राजेंद्र सिंह मलिक सहित पदाधिकारी भी कुलपति के पास पहुंचे। कुलपति ने उन्हें बताया कि फार्मेसी के छात्र शिवम उर्फ विनय सुच्चा को निष्कासित कर अन्य तीन बाहरी छात्रों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। कानूनी कार्रवाई के लिए मेडिकल थाने को भी पत्र लिखा गया है। तीन घंटे से अधिक चले प्रदर्शन के बाद छात्रों ने ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए ठोस सुरक्षा कदम उठाने की मांग की, जिस पर विश्वविद्यालय ने भरोसा दिलाया है। प्रदर्शन में छात्र नेता अमित मलिक, शुभम मलिक, आदित्य पंवार, अनुज जावला, विजीत तालियान आदि शामिल रहे।

Share.

About Author

Leave A Reply