Thursday, January 29

30 लाख रुपये के गांजा समेत तस्कर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 29 जनवरी (प्र)। यूपी एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने मुरादाबाद में गांजा तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 113 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। आरोपियों ने गांजे को ट्रक में सामान के बीच छिपाया हुआ था। आरोपियों के खिलाफ मुरादाबाद के पाकवाड़ा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

एसटीएफ के एसपी ब्रिजेश सिंह ने बताया मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह को लेकर इनपुट मिला था। पता चला कि उड़ीसा से गांजे की खेप को एक ट्रक में छिपाकर यूपी में लाया जा रहा है। एसटीएफ की टीम को आरोपियों की घेराबंदी में लगाया गया। मुरादाबाद में इस ट्रक को पकड़ने के लिए टीम ने 28 जनवरी की सुबह तलाशी अभियान शुरू कराया। इस दौरान पाकवाड़ा थानाक्षेत्र में एक संदिग्ध ट्रक को रोका गया। आरोपियों ने फरार होने का प्रयास किया, लेकिन एसटीएफ ने तीन आरोपियों राकेश कुमार निवासी गांव जटपुरा थाना डिलारी मुरादाबाद, नन्हे निवासी जटपुरा गांव और आसिफ निवासी कांकरखेड़ा डिलारी मुरादाबाद को दबोच लिया। आरोपियों के ट्रक से 113 किलोग्राम गांजा बरामद किया, जिसकी कीमत करीब 30 लाख रुपये हैं।

आरोपियों के खिलाफ पाकवाड़ा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। एसपी ब्रिजेश सिंह ने बताया कि राकेश ने गांजा तस्करी के लिए ही ट्रक खरीदा था। सारा माल उड़ीसा से 7 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के रेट पर खरीदकर लाते थे और यहां 10 से 12 हजार रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेचते थे। आरोपियों का एक साथी फिलहाल फरार हैं, जिसने गांजा लाने के लिए 2.50 लाख रुपये एडवांस दिए थे। एसटीएफ अब इसी आरोपी की तलाश में लगी है।

Share.

About Author

Leave A Reply