Wednesday, January 15

देवर के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, चार दिन पुलिस के सामने रोती रही पत्नी

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 15 अगस्त (प्र)। सरधना के नानू गांव में पांच दिन पहले की गई आदिल की हत्या का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। आदिल की हत्या पत्नी गजाला और छोटे भाई गुलफाम ने की थी। ढाई साल से देवर- भाभी में संबंध थे। दोनों आरोपियों ने आदिल को रास्ते से हटाकर निकाह करने के इरादे से वारदात को अंजाम दिया।

नानू निवासी आदिल ( 27 ) पुत्र मोहम्मद रशीद परिवार के साथ रहता था। परिवार में पत्नी गजाला, डेढ़ साल का बेटा आचान, दो भाई और माता-पिता हैं। आदिल की शादी मुजफ्फरनगर के सुजडू में हुई थी। आदिल ससुराल में रहकर ही काम करता था। अक्सर गांव में आता रहता था आठ अगस्त को गजाला बेटे के साथ नानू आ गई थी। 10 अगस्त की रात को आदिल भी घर आ गया था। वारदात के बाद आदिल को उसी रात परिजन ने अस्पताल में भर्ती कराया अस्पताल से थाने मीमो गया तो पुलिस ने जांच शुरू की।

इससे पहले पिता रशीद कहता रहा कि आदिल खुद ही छत से गिर गया लेकिन जब पुलिस ने चोट बुगदे ( धारदार हथियार) की बताई तो उसने सच बता दिया। रशीद ने बताया कि छोटे बेटे गुलफाम ने बुगदे से आदिल पर वार किया। इस मामले में गुलफाम के खिलाफ हत्या के प्रयास में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई थी। उपचार के दौरान आदिल की मौत हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट में हत्या की धारा बढ़ा दी रशीद का कहना था कि आदिल से गुलफाम पैसे मांग रहा था, इसको लेकर दोनों में विवाद हुआ और उसने धारदार हथियार से आदिल को काट डाला।

डेढ़ साल के बच्चे का भविष्य भी कर दिया बर्बाद आदिल की शादी तीन साल पहले गजाला से हुई थी दोनों के डेढ़ साल का बेटा आवान है। आदिल की हत्या के आरोप में अब गजाला भी जेल चली जाएगी। रिश्तेदारों और गांव वालों का यही कहना था कि अब डेढ़ साल के मासूम का क्या होगा। आरोपियों ने मासूम का तो भविष्य ही बर्बाद कर दिया।

पुलिस के मुताबिक 10 अगस्त की रात करीब एक बजे गजाला ने आदि पर बुगदे से वार कर दिया। आदिल बुरी तरह से तड़पने लगा। इसके बाद गुलफाम ने बुगदा लेकर आदिल पर वार किया। आदिल की चीख निकली तो परिजनों की आंख खुल गई। गुलफाम फरार हो गया। गजाला खामोश रही। आदिल के मरने के बाद उसने रोने का भी खूब नाटक किया। पति की मौत के दूसरे दिन ही गजाला अपने मायके चली गई।

थाने पहुंचकर बोला, हां मैंने मारा भाई को
पुलिस गुलफाम की तलाश में दबिश दे रही थी कई जगह दबिश दिए जाने के बाद गुलफाम ने मंगलवार को थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। उसने पुलिस को बताया कि हत्या के बाद वह खेतों में छिपा था। सीओ सरधना संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि गुलफाम ने ही पुलिस को भाभी गजाला से संबंध और निकाह करने की साजिश की जानकारी दी।

46 लाख रुपये भी बने हत्या की वजह
आदिल की मौसी के कोई संतान नहीं थी उन्होंने आदिल को गोद लिया हुआ था। मौसी की मौत के बाद आदिल ने उनके मकान को 60 लाख रुपये में बेच दिया था। 14 लाख रुपये उसने पिता को दे दिए थे, बाकी 46 लाख उसी के पास थे गजाला और गुलफाम ने साजिश रची की आदिल की हत्या के बाद उसके रुपये भी उनको मिल जाएंगे, दोनों का निकाह भी हो जाएगा। 10 अगस्त की रात को गजाला ने सभी को चाय में नींद की गोली डालकर पिला दी। सब गहरी नींद में सो गए।

Share.

About Author

Leave A Reply