Monday, January 26

टीपी नगर में सीएम ग्रिड योजना का ट्रांसपोर्टरों ने किया विरोध

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 03 जनवरी (प्र)। ट्रांसपोर्ट नगर में सीएम ग्रिड की सड़क बनाने का ट्रांसपोर्टरों ने खुलकर विरोध किया। उन्होंने यहां सड़क न बनने देने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया। शुक्रवार को ट्रांसपोर्ट नगर स्थित कार्यालय पर ट्रक आपरेटर एसोसिएशन की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता ट्रक आपरेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज अनेजा ने की। इसमें ट्रांसपोर्ट नगर के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े सभी मिस्त्रियों ने भाग लिया। बैठक में मोटर मैकेनिक, बॉडी मैकेनिक, कमानी रिपेयर, वेल्डिंग और टायर रिपेयर से जुड़े मिस्त्रियों ने एकजुट होकर ट्रांसपोर्टरों को अपना पूर्ण सहयोग देने की घोषणा की।

यूपी मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन मेरठ जोन के अध्यक्ष अमरजीत सिंह पिंकी चिन्योटी ने कहा कि सीएम ग्रिड योजना के तहत नया ट्रांसपोर्ट नगर बनाए जाने का प्रस्ताव वर्तमान ट्रांसपोर्ट नगर से जुड़े हजारों परिवारों के रोजगार पर सीधा हमला है। इस योजना को बिना ट्रांसपोर्टरों और श्रमिकों से संवाद किए लागू किया जा रहा है, जिसे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा। बैठक में राशिद, शाहिद, एहसास, कल्लू, नफीस सहित अन्य मिस्त्रियों ने कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर से उनका रोजगार जुड़ा है और यह लड़ाई उनके भविष्य और बच्चों के लिए भी है।

उन्होंने स्पष्ट कहा कि वे ट्रांसपोर्टरों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे। मांग की कि फुटपाथ नहीं सड़क चाहिए और आवास विकास योजना लागू होनी चाहिए। पिंकी चिन्योटी ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने ट्रांसपोर्टरों की समस्याओं पर विचार नहीं किया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। एसोसिएशन अध्यक्ष पंकज अनेजा ने कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर केवल व्यापार का केंद्र नहीं बल्कि हजारों परिवारों की आजीविका का साधन है और इसे खत्म करने की किसी भी कोशिश का पुरजोर विरोध किया जाएगा। बैठक में समीर कोहली, जसविंदर सिंह, अनुज विज, हरी गुप्ता, ताहिर इस्लाम, अंगद चावला और परमजीत सिंह सहित बड़ी संख्या में ट्रांसपोर्टर और मिस्त्री मौजूद रहे।

Share.

About Author

Leave A Reply