मेरठ 23 मई (प्र)। टीपीनगर थाने के पीछे ट्रांसपोर्टनगर में बाइक सवार पिता-पुत्र को बुधवार सुबह ट्रक ने रौंद दिया। घटना के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। घायल बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि बेटे को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। फिलहाल वह खतरे से बाहर है। वहीं, अज्ञात चालक के खिलाफ तहरीर दी गई है।
पश्चिम बंगाल निवासी अमोल दास म्यूजिक टीचर थे और यहां मेरठ के जागृति विहार सेक्टर-6 में रह रहे थे। इनका बेटा गोविंद दास भी म्यूजिक सिखाता है और गिटार एक्सपर्ट है। दोनों पिता-पुत्र बच्चों को घर पर ट्यूशन देते थे। बुधवार सुबह करीब 8 बजे दोनों बाइक से टीपीनगर ट्यूशन देने जा रहे थे। ट्रांसपोर्टनगर गेट के नजदीक एक ट्रक ने दोनों को रौंद डाला। आरोपी ट्रक चालक ने दोनों के ऊपर से ट्रक का पहिया उतार दिया और फरार हो गया। जिला अस्पताल ले जाते हुए अमोल दास की मौत हो गई, जबकि गोविंद दास को मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया। उनका हाथ बरी तरह से कुचल गया था और काटने की नौबत आ गई थी। इनके पड़ोसियों अरुण गुप्ता, राहुल ठाकुर, यशपाल सिंह और प्रमोद कुमार ने कुछ रकम जुटाकर उपचार कराना शुरू किया, जिसके बाद डॉक्टर ने ऑपरेशन करके गोविंद का हाथ बचा लिया। आरोपी ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।
वहीं जागृति विहार सेक्टर 6 निवासी गोविंद दास उम्र 19 साल बुधवार सुबह टीपी नगर में सड़क हादसे में घायल को मेडिकल लाया गया। वहां इमरजेंसी में इलाज शुरू किया गया। इस दौरान मरीज को खून चढ़ाने की जरूरत पड़ी। तीमारदार राहुल ठाकुर का आरोप है कि डॉक्टर ने कहा कि मेडिकल में बी पॉजिटिव खून नहीं है। बाहर से लाना होगा। इसके बाद तीमारदार न्यूटीमा अस्पताल के ब्लड बैंक से छह यूनिट ब्लड लाए। इसके अलावा प्लेटलेट्स का एक जंबो पैक भी निजी ब्लड बैंक से लाना पड़ा। यह आरोप है कि मरीज के ऑपरेशन के लिए सामान भी बाहर से मंगाए गए।
मेडिकल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. धीरज राज का कहना है कि शिकायत आने पर जांच कराई जाएगी।