मेरठ 02 मई (प्र)। रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज मेरठ के बीएड विभाग एवं आर.जी.पी.जी इनोवेशन सेल के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर निवेदिता कुमारी, प्रेसिडेंट इनोवेशन सेल प्रोफेसर सोनिका चौधरी, इनोवेशन सेल कन्वीनर डॉ गरिमा पुंडीर ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री डॉ अनुपमा सिंह के निर्देशन में डॉक्टर मीनाक्षी जैन के द्वारा कराया गया।
इस प्रदर्शनी का उद्देश्य हस्तनिर्मित सामग्री को बढ़ावा देना हैं । इसमें छात्राओं के द्वारा घर में रखी अनुपयोगी वस्तुओं से हस्तशिल्प, रचनात्मक एवं कलात्मक वस्तुएं बनाई गई जैसेदृ ग्लास पेंटिंग ,फ्लावर मेकिंग , क्ले वर्क , टाई एंड डाई, टेक्सटाइल प्रिंट , पेपर फ्रेमिंग ,लिप्पोन आर्ट, पेपर मेशप ,फोटो फ्रेम , वॉल हैंगिंग , पेपर बैग मेकिंग ,फूलदान, रंगोली, सजावटी बोतले, घर को सजाने के लिए सजावटी सामान आदि। इस प्रदर्शनी के माध्यम से छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या प्रो. निवेदिता कुमारी, प्रो. नीना बत्रा विभाग की शिक्षिकाओं के द्वारा फीता काटकर किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या ने इनोवेशन सेल और बीएड विभाग को इस उन्नत कार्य के लिए बधाई दी और छात्राओ को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं साथ ही बताया कैसे छात्राऐ स्वयं का रोजगार स्थापित करके समाज मे अपनी पहचान बना सकती है और पारिवारिक आय में वृद्धि करने में सक्षम हो सकती हैं इसके साथ ही देश को आत्मनिर्भर बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकती है। कार्यक्रम को सफल बनाने मे डॉ सीमा गुप्ता, डॉक्टर आरती शर्मा, डॉक्टर शुभम त्यागी, डॉक्टर शिवानी त्यागी आदि का सहयोग रहा।