मेरठ 02 सितंबर (प्र)। लिसाड़ी गेट में हापुड़ रोड ताला फैक्ट्री और रहमतपुरा में छापेमारी करते हुए पुलिस ने क्रॉम्पटन और पॉलीकैब कंपनी के नकली सबमर्सिबल बरामद किए हैं। कंपनी के एरिया मैनेजर और फील्ड अफसर ने दो दुकानों पर पहुंचकर पहले माल खरीदा और नकली होने की पुष्टि के बाद पुलिस को बुलाया गया। छापेमारी के दौरान 56 सबमर्सिबल बरामद किए और 600 स्टीकर भी मिले हैं। इन स्टीकर और पैकिंग डिब्बे को दिल्ली से लाकर मेरठ में नकली सबमर्सिबल पैक कर बेचा जाता था। मुकदमा दर्ज कराया गया है।
लिसाड़ी गेट में ताला फैक्ट्री और रहमतपुरा में क्रॉम्पटन और पॉलीकैम कंपनी के नकली सबमर्सिबल बनाकर बेचने की सूचना कंपनी अधिकारियों को मिली। मुंबई हेड ऑफिस में शिकायत की गई। इसके बाद मुंबई से एरिया मैनेजर सुमित आर्य और फील्ड अफसर मोहम्मद इसरार को कार्रवाई के लिए निर्देश दिया था।
सुमित आर्य और इसरार दोनों ग्राहक बनकर हापुड़ रोड पर ताला फैक्ट्री में मोहम्मद अफसर निवासी रहमतपुरा की दुकान पर पहुंचे थे। यहां ग्राहक बनकर बात की और क्रॉम्पटन कंपनी का एक सबमर्सिबल 5800 रुपये में खरीदा। इसकी जांच की तो यह नकली था। पुलिस को बुला छापेमारी की गई। मोहम्मद अफसर के वहां से पुलिस को क्रॉम्पटन कंपनी के 44 सबमर्सिबल बरामद हुए। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने वहीं बराबर में रहमतपुरा मोहल्ले में रईस अहमद के गोदाम पर दबिश दी गई। यहां पॉलीकैब कंपनी के 12 सबमर्सिबल बरामद किए गए। इसके अलावा आरोपियों से 700 स्टीकर और पैकिंग का सामान बरामद किया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों मोहम्मद अफसर, अब्दुल हकीम निवासी रहमतपुरा और रईस अहमद निवासी रहमतपुरा को हिरासत में लिया।
पूछताछ में खुलासा हुआ आरोपी दिल्ली से स्टीकर और बाकी सामान खरीदकर लाते थे। यहां सबमर्सिबल बनाने के बाद इन पर क्रॉम्पटन और पॉलीकैब कंपनी के स्टीकर लगाकर और पैकिंग कर इन्हें पांच से छह हजार रुपये में बेच दिया जाता था। कंपनी के सबमर्सिबल की कीमत बाजार में 12 ये 15 हजार रुपये है। ऐसे में कंपनी के पास शिकायतें पहुंची थी। कंपनी के फील्ड अफसर मोहम्मद इसरार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।