मेरठ 08 नवंबर (प्र)। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र से बेजुबानों के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है। क्षेत्र निवासी दो महिलाओं ने स्ट्रीट डॉगी के पांच बच्चों को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। कोई कार्रवाई न होने पर गुरुवार को एनिमल केयर सोसाइटी के सचिव अंशुमाली वशिष्ठ ने एसएसपी आफिस पहुंचकर शिकायत की है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी ने सीओ दौराला को जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया।
एनिमल केयर सोसाइटी के सचिव अंशुमाली वशिष्ठ ने एसएसपी ऑफिस में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि कंकरखेड़ा थानाक्षेत्र की रोहटा रोड संत नगर कॉलोनी में 2 नवंबर को एक स्ट्रीट डॉगी ने पांच बच्चों को जन्म दिया था। कालोनी के लोगों ने डॉग और उसके बच्चों को पटाखों से बचाने के लिए एक सेफ जगह पर घरौंदा बनाकर रख दिया।
अंशुमाली ने बताया कि कालोनी में रहने वाली दो महिलाएं जो आपस में जेठानी, देवरानी हैं उन्होंने ये क्राइम किया है। बताया कि इन दोनों महिलाओं ने 3 दिन के बच्चों पर कोई ज्वलनशील चीज डालकर आग लगाकर उन्हें जिंदा जलाकर मार डाला। जब कालोनी के लोगों ने इसका विरोध किया तो इन दबंग महिलाओं इनके घरवालों ने कालोनीवालों को उल्टा सीधा कहकर बदत्तमीजी कर दी। 5 नवंबर को ये पूरा घटनाक्रम हुआ। बुरी तरह जलने से कुत्ते के पांचों बच्चों की मौत हो गई। कालोनी के लोगों ने मौके पर 112 पुलिस को कॉल कर बुलाया। पुलिस मौके पर आई और पड़ताल कर वापस चली गई। कालोनी के लोगों ने ही पांचों नवजातों की डेडबॉडी उठाकर उन्हें दफनाया।
आसपास के लोगों ने विरोध जताया तो आरोपी महिला व उसके स्वजन मारपीट पर आमादा हो गए। बाद में पुलिस ने कालोनी के लोगों व महिला से पूछताछ की और रिपोर्ट दर्ज करने का आश्वासन देकर लौट गई। एसएसपी ने सीओ दौराला को जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया।
अंशुमाली ने आरोप लगाया कि पुलिस ने महिलाओं को कुछ नहीं कहा न कोई एक्शन लिया। इसलिए अब दोबारा थाने में कंप्लेन की है। पेटा में शिकायत भेजी है।