मेरठ 11 जनवरी (प्र)। पहाड़ों पर पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से मेरठ सहित वेस्ट यूपी में आज से मौसम में बदलाव के आसार हैं। हवा में नमी बढ़ने से मेरठ सहित वेस्ट यूपी में बेहद घना कोहरा छाया हुआ है। 48 घंटों में वेस्ट यूपी में तेज हवाओं के साथ मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं। बादल और बारिश का यह दौर 12 जनवरी तक जारी रहने के आसार हैं। इसके बाद मौसम पूरी तरह से साफ हो जाएगा, लेकिन बेहद घना कोहरा अगले हफ्ते तक परेशान करेगा।
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को भी घना कोहरा छाया रहा और कुछ स्थानों पर दृश्यता शून्य तक पहुंच गई। दिन-रात का तापमान क्रमश 16.6 एवं 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जो सामान्य से क्रमश 0.8 एवं 0.6 डिग्री सेल्सियस कम है। दिन में चार किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चली। एक्यूआई 170 दर्ज हुआ जो मध्यम श्रेणी में है। आज बारिश से मेरठ में सर्द दिन की स्थितियां बनने के आसार हैं।
मौसम विज्ञान विभाग ने आज जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान में विभिन्न हिस्सों में बारिश, ओले गिरने और गरज-चमक के साथ तेज हवा-आंधी चलने की संभावना जताई है. पहाड़ी राज्यों में कई जगहों पर बर्फबारी भी हो सकती है. इसके साथ ही ज्यादातर राज्यों में सुबह और रात को घना कोहरा छाने की स्थिति बन रही है. पंजाब, दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, बिहार, बंगाल, नॉथ-ईस्ट के कई हिस्सों और ओडिशा में घना कोहरा छाया रहेगा.
भीषण ठंड के कारण मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में मरीजों की संख्या घटकर दो तिहाई रह गई है, वहीं इमरजेंसी में मरीजों की संख्या बढ़ी है। इमरजेंसी में हार्ट अटैक, सांस, ब्रेन हैमरेज, निमोनिया आदि के मरीज बड़ी संख्या में आ रहे हैं। अधिकतर मरीज हृदय, सांस और न्यूरो की बीमारियों के हैं। ज्यादातर में सांस लेने में तकलीफ, अनियंत्रित खांसी और चक्कर, शुगर-बीपी के अनियंत्रित होने की समस्या है।