मेरठ 26 अप्रैल (प्र)। खाने के पैसे मांगने पर युवक ने साथियों संग मिलकर ढाबे पर तोड़फोड़ कर दी। ढाबे के अंदर गंदगी फेंकी गई, विरोध करने पर कर्मचारियों को पीटा और तमंचा तान दिया। अभद्रता करते हुए ग्राहकों को भगा दिया। होटल स्वामी की कार में भी जमकर तोड़फोड़ की। पीड़ित ने आरोपित युवक और उसके साथियों के खिलाफ परतापुर थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया है। आरोपित को पुलिस पकड़ नहीं पाई, उसने ढाबा स्वामी को फोन कर मुकदमा वापस नहीं लेने पर रात को जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ढाबा संचालक ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
गाजियाबाद के मोदीनगर स्थित गोविंदपुरी निवासी अभिषेक शर्मा ने परतापुर थाना क्षेत्र के भूड़बराल में सालासर बालाजी वैष्णो ढाबा खोल रखा है। ढाबे में पांच दिन पहले भूडबराल निवासी अभिनव शर्मा पुत्र देवदत्त शर्मा अपने चार साथियों संग खाना खाने आए थे। खाना खाने के बाद अभिनव ने बिल का भुगतान करने से इन्कार कर दिया था। युवकों के शराब के नशे में होने पर होटल स्वामी ने उनसे बिल के भुगतान पर कोई चर्चा नहीं की। दूसरे दिन अभिनव को काल कर बिल के आठ सौ रुपये का भुगतान करने की मांग की। अभिनव ने ढाबा स्वामी को धमकी दी कि अगर ढाबा चलाना है तो उनसे खाने की रकम नहीं लेगा। उसके बाद भी ढाबा स्वामी अभिषेक ने रकम की मांग की। शुक्रवार शाम साढ़े चार बजे अभिनव अपने तीन साथियों के साथ हथियार लेकर ढाबे पर पहुंचा। अभिषेक उस समय सामान की खरीदारी करने गया था। तब अभिनव और उसके साथियों ने ढाबे में तोड़फोड़ शुरू कर दी। अभिषेक की कार को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ ही ढाबे के अंदर गंदगी फेंक दी। सभी गमले तोड़कर काउंटर के अंदर डाल दिए। इसके बाद वहां मौजूद महिला ग्राहकों से भी अभद्रता की गई। करीब आधा घंटा तक जमकर तोड़फोड़ करने के बाद सभी आरोपित निकल गए। ढाबे के सीसीटीवी फुटेज में पूरा घटनाक्रम कैद हो गया। ढाबा स्वामी अभिषेक की तरफ से परतापुर थाने में तहरीर दी गई। घटना की सीसीटीवी फुटेज इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गई। इसके बाद देर शाम परतापुर पुलिस ने अभिनव और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। मुकदमा होने के बाद ही अभिनव ने फिर ढाबा स्वामी को फोन पर रात में हत्या करने की धमकी दी। उसकी आडियो भी ढाबा स्वामी ने पुलिस को सौंप दी है। आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने पर ढाबा स्वामी ने फिलहाल काम बंद कर दिया है। इंस्पेक्टर दिलीप बिष्ट का कहना है कि आरोपितों की तलाश में दबिश डाली जा रही है।
अनुभव पर सतगुरु ढाबा पर तोड़फोड़ का मुकदमा भी है दर्ज
भूड़बराल निवासी अनुभव शर्मा साथियों संग दिल्ली- दून हाईवे के ढाबों पर रौब गालिब करता है। कुछ दिन पहले सतगुरु ढाबा पर भी खाने का बिल नहीं देने पर विवाद हुआ था । तब भी अनुभव के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। इसके अलावा भी अनुभव पर कई मुकदमे दर्ज हैं। तब भी पुलिस अनुभव को पकड़ नहीं पा रही है। अनुभव की धमकी के बाद ढाबा स्वामी में दहशत है। उसने इंटरनेट मीडिया पर भी पोस्ट कर पुलिस से जान की सुरक्षा की गुहार लगाई है।