Sunday, December 22

गार्गी गर्ल्स स्कूल में योगासन नार्थ जोन कलस्टर का आयोजन

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ, 18 सितंबर (प्र) गागी गर्ल्स स्कूल के प्रांगण में आज सीबीएसई की ओर से तीन दिवसीय योगासन नॉर्थ जोन क्लस्टर का उद्घाटन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रांतो- उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के विभिन्न शहर बरेली, गाजियाबाद, बुलंदशहर अलीगढ़, नोएडा, हापुड, बदायूं, देहरादून, रुद्रपुर, हल्द्वानी, बिजनौर आदि के विद्यालय से छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर अपनी उपस्थिती दर्ज करायी। जिसमें 37 विद्यालयों के 280 छात्रों और 49 विद्यालयों की 389 छात्राओं ने भाग लेकर विभिन्न योगासनो द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

योगासन क्लस्टर में मुख्य अतिथि मेरठ की कमिश्नर श्रीमती सेल्वा कुमारी जे., विशिष्ट अतिथि कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अभिषेक पवार 72 UP BNCC मेरठ, सिटी कोर्डिनेटर सुधांशु शेखर सपना आहुजा, डिप्टी सिटी कोर्डिनेटर श्री गोपाल दीक्षित व विभिन्न विद्यालयो के प्रधामाचार्य उपस्थित रहे। विद्यालय की छात्राओं ने ब्रास बैंड के साथ सभी अतिथियों का स्वागत किया। विद्यालय की चेयरपर्सन श्रीमती अनीता गर्ग, मैनेजिंग ट्रस्टी श्रीमान विनीत गर्ग जी ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका स्वागत किया। प्रधानाचार्या डॉ. वाग्मिता त्यागी ने मुख्य अतिथि को ग्रीन पॉट देकर उन्हें सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने मशाल जलाकर योगा प्रतियोगिता को आरंभ करने की अनुमति दी। प्रतियोगिता आंरभ होने से पूर्व छात्राओं ने राजस्थानी नृत्य समूह गायन द्वारा सबका मन मोह लिया।
प्रधानाचार्या ने योगासन के महत्व उसकी आवश्यकता और लाभों के विषय में सबको जानकारी प्रदान की। मुख्य अतिथि ने भी योगासन के महत्व, आज के समय में योग का जीवन में लाभ और उसके आवश्यकता के विषय में बताते हुए सभी को योगा करने की प्रेरणा दी। विद्यालय की प्रधानाचार्या ने योगासन में शामिल प्रतिभागियों को प्रतिज्ञा दिलवाकर खेल आरंभ करने की आज्ञा दी।

योगासन नॉर्थ जोन क्लस्टर के अंतर्गत तीन कैटेगरी शामिल की गई-
1. योगा ट्रेडिशनल कंपटीशन
2. आर्टिस्टिक योगा कंपटीशन
3. रिदमिक योगा कंपटीशन
प्रत्येक कैटेगरी के अंतर्गत तीन राउंड खेले गए जिसमें 1- राउंड में 14 से कम आयु के बालक-बालिकाओं ने भाग लेकर अपनी योग प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। 2- राउंड में 17 से कम आयु के बालक-बालिकाओं ने भाग लेकर अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। 3- राउंड में 19 से कम आयु के बालक-बालिकाओं ने भाग लेकर अपनी योगा प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया।
विभिन्न योगासन मुद्राओं द्वारा सभी छात्रों-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया । तालियों की गूंज से विद्यालय प्रांगण महक उठा। क्लस्टर का प्रथम दिवस बहुत ही शानदार व रोमांच से भरा रहा। प्रधानाचार्या डॉ वाग्मिता त्यागी ने सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें इसी उत्साह के साथ अपनी योग प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।

Share.

About Author

Leave A Reply