Friday, August 29

गुरुग्राम-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर लग्जरी कारों में सवार युवकों ने बीच सड़क पर किया स्टंट

Pinterest LinkedIn Tumblr +

गुरुग्राम 19 अगस्त। हरियाणा के गुरुग्राम-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर 12 लग्जरी कारों में सवार युवकों ने बीच सड़क पर स्टंट किया। इन गाड़ियों में सवार युवकों ने सनरूफ से बाहर निकल कर पंजाबी और हरियाणवी गानों पर डांस किया। इतना ही नहीं, हाईवे पर गाड़ियों को भी डेंजर जोन में चलाया। जिससे दूसरे वाहन चालकों को भी खतरे में डाला।

इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने इन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन इन्होंने पुलिसकर्मियों को अश्लील इशारा किया और भाग निकले। इस दौरान पुलिसकर्मी उनका वीडियो बनाते रहे। युवकों ने स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है। घटना 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की है। अभी तक आरोपी पकड़े नहीं गए हैं।

दिल्ली नंबर की काली स्कॉर्पियों गाडिय़ों का एक काफिला अचानक गुरुग्राम-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर पहुंचा। गाडिय़ों पर तिरंगे लगे हुए थे। तेज रफ्तार से चलते हुए ये काफिला लगातार आगे बढ़ता रहा। गाडिय़ों में कई कारें बिना नंबर प्लेट की भी शामिल थी। जेड ब्लैक शीशों वाली इन गाडिय़ों के सनरूफ खोल कर युवक गाड़ी की छत पर बैठे हुए थे।

इस दौरान हाईवे पर कई जगहों पर हरियाणा पुलिस ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी खड़े थे। जिन्होंने इन युवकों को रोकने की कोशिश भी की। पुलिस ने उन्हें हाथ दिखाकर रूकने का इशारा किया, तो गाड़ी की छत पर बैठे युवकों ने पुलिस कर्मियों को उंगली दिखाई और तेज गति से आगे बढ़ गए। स्टंटबाज गाड़ियों को लगातार डेंजर ड्राइविंग कर आगे बढ़ाते रहे। जब पुलिस इन्हें रोकने में नाकामयाब रही, तो पुलिस के पास एकमात्र माध्यम वीडियो बनाने का रह गया। बेबस पुलिस ने युवकों पर भविष्य में कार्रवाई करने के लिए अपने मोबाइल फोन में इनकी वीडियो को रिकॉर्ड किया।

गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वे सीसीटीवी फुटेज और कारों के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं। जल्द ही युवकों पर कार्रवाई की जाएगी।

Share.

About Author

Leave A Reply