Sunday, September 15

मेरठ पहुचने पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज त्यागी का राष्ट्रीय जॉइंट सेक्रेटरी प्रशासन बनाये जाने पर हुआ जोरदार स्वागत

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 1 सितंबर – कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और गांधी परिवार के अत्यंत निकट राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में उनके कदम से कदम मिलाकर चले वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री मनोज त्यागी को राष्ट्रीय जॉइंट सेक्रेटरी प्रशासन बनाए जाने पर उनके गृह जनपद के कांग्रेसियों एवं जनरल विचारधारा वाले लोगो में अत्यंत उत्साह है ।

आज अपने नियुक्ति के बाद पहले बार मेरठ पहुचे श्री मनोज त्यागी का जगह जगह स्वागत किया गया और लोगो ने उन्हें खूब जमकर बधाई दी । जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस कार्यालय बुढ़ाना गेट पर भी उनका अभिनंदन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर अध्यक्ष जाहिद अंसारी ने की।

इस अवसर पर बोलते हुए मनोज त्यागी ने कहा कि यह मेरा नहीं सभी मेरठ के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मान है, उन्होंने कहा कि पार्टी हाई कमान द्वारा मुझे राष्ट्रीय पदाधिकारी बनाकर आम कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया है, उन्होंने कहा है की मेहनत और ईमानदारी के साथ जनहित के कार्य करने वाले के लिए कांग्रेस के दरवाजे कभी बंद नहीं होते,  पार्टी हाई कमान हमेशा कार्यकर्ताओं को सम्मान देती है।

मनोज त्यागी ने भारतीय संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की कचहरी स्थित प्रतिमा व इंदिरा चौक स्थित पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी की प्रतिमा  पर माल्यार्पण किया।
स्वागत करने वालों में मतन सिंह देढा प्रवक्ता हरिकिशन  अंबेडकर, रंजन शर्मा,योगी जाटव,महेंद्र शर्मा, धूम सिंह गुजर्र, सैयद रिहानुद्दीन,महेंद्र गुजर्र,अभिमन्यु त्यागी,सलीम खान,ठा. तेजवीर सिंह,राकेश मिश्रा, दीपक शर्मा,कपिल  पाल, बबली देवी,सोनम कुमारी,रीना शर्मा, रविंद्र सिंह, चौधरी यशपाल सिंह,संजय कटारिया, राजेंद्र जाटव,जगदीश शर्मा, माया प्रकाश शर्मा, नईम राणा, हाशिम अंसारी, दिनेश उपाध्याय,फहीमुद्दीन अंसारी, हाजी इशरत, रोहित प्रधान ,सलीम पठान, अरुण त्यागी,सुरेंद्र यादव,मतीन अंसारी, मनोज कुराली,प्रशांत कौशिक,अमित गोयल ,डॉ दिनेश मोहन शर्मा,  विनोद सोनकर,चौधरी मेहरुद्दीन, हरिकिशन प्रजापति,शक्ति सिंह,सौरभ शर्मा,यासर सैफी,फुरकान अंसारी,सुनील मालिया,नसीम राजपूत, फिरोज रिजवी,रमाकांत शर्मा, नेमपाल तोमर,तेजपाल डाबका,आदेश शर्मा,अरुण शर्मा, मासूम असगर आदि काफ़ी संख्या में परग गैस कार्यकर्ताओं ने मनोज त्यागी का माला, बुके व शाल उड़ाकर स्वागत किया ।

Share.

About Author

Leave A Reply