Friday, August 29

एलेक्जेंडर क्लब को मिला नया गेट, राकेश जैन , अमित संगल, विपिन व गौरव अग्रवाल ने किया फीता काटकर उद्घाटन

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 16 अगस्त (प्र)। लगभग 9 दशक पुराने शहर के प्रतिष्ठित तथा खेल गतिविधियों के लिए चर्चित एलेक्जेंडर एथलेटिक्स क्लब को मिला चमचमाता नई आधुनिक सुविधाओं से युक्त शानदार गेट। देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस को बनकर लगभग तैयार हुए गेट का शुभारंभ आज जन्माष्टमी पर्व के दिन इससे संबंध वरिष्ठ सदस्यों राकेश जैन उपाध्यक्ष विपिन अग्रवाल संयुक्त सचिव गौरव अग्रवाल आदि ने संयुक्त रूप से शुभारंभ कर क्लब को सौंपा। बताते चले कि वर्तमान कोषाध्यक्ष गौरव रस्तोगी के प्रयासों से बिजली से चलित गेट की सुन्दरता अत्यंत महत्वपूर्ण है। एक प्रश्न के उत्तर में गौरव अग्रवाल ने बताया कि बड़ी गाड़ियों के साथ ही दो पहिया वाहनों के लिए एक छोटा गेट भी बनाया गया है। जिससे बिना किसी परेशानी के स्कूटर मोटरसाईकिल से आया जाया जा सके। आज सायं लगभग 5 बजे वरिष्ठ सदस्य विपिन सोंढ़ी शुभेन्द्र मित्तल पवन सिंघल मजीठिया बोर्ड यूपी के पूर्व सदस्य अंकित बिश्नोई आदि की उपस्थिति में फीता काटकर तालियों की गड़गड़ाहट के बीच हुए गेट के उद्घाटन में सदस्य इस मौके पर पूर्व उपाध्यक्ष राकेश जैन वर्तमान उपाध्यक्ष विपिन कुमार अग्रवाल संयुक्त सचिव गौरव अग्रवाल शुभेन्द्र मित्तल कोषाध्यक्ष गौरव रस्तोगी आदि के अलावा अंकुर जग्गी अविनाश चंद्रा जुनैजा ,मुकेश जैन अजंता जी एस सेठी मनीत जुनैजा मयूर मित्तल नेहा अग्रवाल राशी अग्रवाल स्वाति जैन प्रदीप वत्स ऋषि अग्रवाल , संजय संजय जैन , दीपक एलेन आदि मौजूद रहे। लोगों का कहना था कि सचिव अमित संगल , संयुक्त सचिव गौरव अग्रवाल , उपाध्यक्ष विपिन अग्रवाल आदि के प्रयासों से ये सुन्दर स्वंम संचालित गेट मिलने से आज का दिन क्लब के इतिहास में विशेष रूप से अंकित होगा।

Share.

About Author

Leave A Reply