मुजफ्फरनगर 16 अगस्त। उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर स्थित मीरापुर थाना क्षेत्र के खतौली चौराहे पर हुई पुलिस कार्रवाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो ने पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। आरोप है कि दारोगा समेत चार पुलिसकर्मियों ने चेकिंग के दौरान एक युवक की बेवजह पिटाई कर दी। वायरल वीडियो 10 दिन पुराना बताया जा रहा है।
करीब दस दिन पहले देर रात एक युवक बाइक से खतौली चौराहे से गुजर रहा था। वहां तैनात पुलिस टीम ने उसे रोका। पूछताछ के दौरान दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ी कि मीरापुर थाने के दरोगा जितेंद्र सिंह ने युवक को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद उनके साथ मौजूद क्राइम टीम के सदस्य जितेंद्र यादव, रोहित बिदोरी, सचिन चौधरी और कालूराम यादव भी युवक पर टूट पड़े।
CCTV फुटेज में साफ दिख रहा है कि चारों पुलिसकर्मी युवक को सड़क किनारे बेरहमी से पीट रहे हैं, कभी थप्पड़ तो कभी लात-घूंसों की बरसात होती रही। इस दौरान आसपास मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे, लेकिन किसी ने भी बीच-बचाव की हिम्मत नहीं दिखाई। पिटाई के बाद पुलिसकर्मी युवक को वहीं छोड़कर आराम से चलते बने।
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर पहुंचा, लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। आम जनता ने पुलिस की इस कार्रवाई की निंदा करते हुए सवाल उठाया कि जब सुरक्षा देने वाली पुलिस ही गुंडागर्दी करने लगे, तो आम नागरिक किस पर भरोसा करे? लोगों ने उच्च अधिकारियों से तुरंत सख्त कार्रवाई की मांग की है। मामला सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने जांच के आदेश दिए। अधिकारियों का कहना है कि दोषियों के खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई होगी।