Wednesday, July 30

यूपी में 11 आरटीओ और 24 एआरटीओ के तबादले, मेरठ में वंदना डीएफओ, अनीता आरटीओ बनीं

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 16 जून (प्र)। विभिन्न विभागों में अधिकारियों के तबादलों का दौर तेज हो गया है। यूपी परिवहन विभाग में बड़े स्तर पर तबादले कर दिए हैं। तबादलों के क्रम में 11 आरटीओ और 24 एआरटीओ को नई जिम्मेदारी सौंप दी गई है। मेरठ के आरटीओ, डीएफओ, उप निदेशक पंचायत, जेलर समेत कई अधिकारियों का तबादला हो गया है। नगर निगम के भी राजस्व निरीक्षकों, मुख्य सफाई निरीक्षक का भी तबादला हो गया है।

शनिवार को ही अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, एक्सईएन अमित शर्मा का ट्रांसफर हुआ था। अब परिवहन विभाग ने मेरठ के आरटीओ हिमेष तिवारी को प्रयागराज मुख्यालय पर सड़क सुरक्षा/प्रदूषण नियंत्रण का कार्यभार सौंपा गया है और अनीता सिंह को मेरठ में आरटीओ बनाया है। इसी तरह डीएफओ राजेश कुमार को आगरा और संभल की डीएफओ वंदना फोगाट को मेरठ में तैनात किया गया है। मेरठ मंडल के उप निदेशक पंचायत मनीष कुमार को पंचायती राज निदेशालय और अमरजीत सिंह को मेरठ में उप निदेशक बनाया गया है।
मुख्य वन संरक्षक एनके जानू का भी तबादला हो गया है। गंगनहर किनारे पेड़ों का कटान को लेकर पहुंचे विधायक अतुल प्रधान उनके दफ्तर पर धरना देकर बैठ गए थे।
सीतापुर में तैनात माला बाजपेई को बस्ती का एआरटीओ प्रशासन बनाया गया है, जबकि झांसी जिले में तैनात प्रभात पांडेय को लखनऊ का आरटीओ प्रवर्तन नियुक्त किया गया है। वहीं लखनऊ में तैनात आरटीओ संदीप कुमार पंकज को मुरादाबाद में आरटीओ प्रवर्तन नियुक्त किया गया है।
मुरादाबाद में तैनात आरटीओ प्रणव झा को अब बरेली के आरटीओ प्रवर्तन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। राजेश कुमार वर्मा को मिर्जापुर से हटकर झांसी का आरटीओ प्रवर्तन बनाया गया है। गोंडा में तैनात आरटीओ प्रशासन उमाशंकर यादव को (नगर परिवहन/नियोजन/जल परिवहन), मुख्यालय और अतिरिक्त प्रभार उपनिदेशक, राजस्व एवं विशिष्ट अभिसूचना (परिवहन) बनाया गया है। लखनऊ में तैनात आरटीओ संदीप कुमार पंकज को मुरादाबाद में आरटीओ प्रवर्तन बनाया गया है।
राजेश कुमार वर्मा को झांसी जिले का आरटीओ प्रवर्तन बनाया गया है। रविकांत शुक्ला को मिर्जापुर का आरटीओ प्रवर्तन बनाया गया है। झांसी के आरटीओ प्रभात पांडेय को लखनऊ का आरटीओ प्रवर्तन नियुक्त किया गया है। प्रयागराज में आरटीओ प्रशासन के पद पर तैनात राजेश कुमार मौर्य अब गोंडा के नए आरटीओ प्रशासन होंगे, जबकि सुरेश कुमार मौर्य को बस्ती का आरटीओ प्रवर्तन बनाया गया है।
वहीं प्रयागराज में तैनात एआरटीओ प्रवर्तन भूपेश कुमार गुप्त को सुल्तानपुर का एआरटीओ प्रवर्तन बनाया गया है। अलका शुक्ला को सुल्तानपुर का एआरटीओ प्रशासन बनाया गया है। अमिताभ चतुर्वेदी को संभल का एआरटीओ प्रशासन, राजीव कुमार बंसल को लखनऊ का एआरटीओ प्रवर्तन प्रथम दल बनाया गया है। इसी तरह सर्वेश चतुर्वेदी को सीतापुर का आरटीओ प्रशासन, नंदकुमार को गौतमबुद्ध नगर का एआरटीओ प्रवर्तन तृतीय दल, धनवीर यादव को एआरटीओ प्रशासन गाजीपुर, श्याम लाल राम को एआरटीओ बांदा प्रशासन और नानक चंद्र शर्मा को औरैया का एआरटीओ प्रशासन बनाया गया है।
इसी तरह अंबुज को एआरटीओ प्रवर्तन रायबरेली, मनोज कुमार सिंह को गाजियाबाद का एआरटीओ प्रशासन, शांति भूषण पांडेय को लखीमपुर का एआरटीओ प्रशासन और सीतापुर में तैनात एआरटीओ प्रशासन माला बाजपेई को बस्ती का एआरटीओ प्रशासन बनाया गया है। संजीव कुमार सिंह को उन्नाव का एआरटीओ (प्रवर्तन) प्रथम दल, संदीप कुमार जायसवाल को सहारनपुर का एआरटीओ प्रवर्तन द्वितीय दल, प्रवेश कुमार सरोज को बरेली का एआरटीओ प्रशासन और महेंद्र बाबू को अमेठी का एआरटीओ प्रशासन बनाया गया है।

Share.

About Author

Leave A Reply