मेरठ 16 जून (प्र)। महानगर की क्षतिग्रस्त छोटी सड़कें शीघ्र सुधारी जाएंगी। नगर निगम ने करीब पांच करोड़ रुपये से सड़कों के पुनर्निर्माण की योजना बनाई है। इसके तहत अधिकांश सड़कों का निर्माण सीमेंटेड किया जाएगा। नगरायुक्त ने नगर निगम के निर्माण विभाग के इंजीनियरों को सड़कों के निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
महानगर में अधिकांश गली मोहल्लों में सड़कें क्षतिग्रस्त हो रही है। सड़कों में गड्ढों की भरमार है। मुख्य मार्गों में दिल्ली रोड पर अनेक स्थानों पर सड़क क्षतिग्रस्त हो रही है। गढ़ रोड पर हापुड़ अड्डा चौराहा से गांधी आश्रम तिराहे तक, तेजगढ़ी चौराहे से राधा गोविंद इंजीनियरिंग कॉलेज तक, मेट्रो प्लाजा तिराहा से भूमिया का पुल तक सड़क पर गड्ढों की भरमार है। सेठों वाली गी, ईश्वरपुरी की सभी गलियों की हालत बद से बदतर है। देहली गेट चौराहे से प्याऊ चौपले तक, जैननगर, आनंदपुरी, ईदगाह चौराहा से जैन नगर मोड़ तक, पूर्वा महावीर से मकबरा डिग्गी तक बेगमबाग की तीनों मेन गलियों, भूमिया के पुल से तारापुरी तक, लिसाड़ी गेट चौराहा से पुराना कमेला तक पुराना कमेला की पुलिया से दवाईनगर के एंड तक रोड जर्जर है। तिरंगा गेट से जैदी फार्म मोड़ तक, ट्यूबवेल तिराहा से गौतमपुरी के मोड़ तक, बुढ़ाना गेट पुलिस चौकी से जत्तीवाड़ा मोड़ तक, जत्तीवाड़ा मोड़ से खैरनगर के अंदर वाला चौराहे तक बच्चा पार्क से थापरनगर गली नंबर सात तक, इस्लामाबाद में गोला कुंआ चौराहा से कांच के पुल तक, सराय लाल दास रोड, सराय बहलीम, पोदीवाड़ा, रामनगर, श्यामनगर, फतेह उल्लाहपुर रोड, लक्खीपुरा, हुमायूंनगर आदि क्षेत्रों की सड़कें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हैं। यहां लोगों का चलना दूभर है। गड्ढों की वजह से अक्सर दोपहिया वाहन सवार गिरकर चोटिल हो जाते हैं। उक्त क्षेत्र के लोगों द्वारा काफी समय से सड़क निर्माण के लिए नगर निगम में गुहार की जा रही है। इसके अलावा उक्त क्षेत्र के पार्षद भी नगर निगम की बोर्ड और कार्यकारिणी की बैठक में सड़कों के निर्माण की मांग कर चुके। नगर निगम के पास कई करोड़ रुपये निर्माण कार्यों की मद में है।
शीघ्र सड़कों का होगा निर्माण
नगरायुक्त सौरभ गंगवार का कहना है कि महानगर में बड़ी संख्या में सड़कें क्षतिग्रस्त हैं, इनमें कुछ सड़कों का निर्माण चल रहा है। अधिकांश छोटी-छोटी सड़कें क्षतिग्रस्त हैं छोटे सड़क निर्माण के लिए उन्होंने इसी माह टेंडर जारी करने के आदेश निर्माण विभाग को दिए हैं। शीघ्र सड़क निर्माण कराया जाएगा।