Tuesday, October 14

सीसीएसयू में सालों से एक ही कुसी पर जमे 117 कर्मचारियों को ‘झटका’

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 28 मार्च (प्र)। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के विभिन्न कार्यालयों में एक ही पटल पर 20-21 वर्ष से जमे कर्मचारियों का आखिरकार गुरुवार को स्थानांतरण कर दिया गया। छात्रों की ओर से लगातार की जा रही शिकायतों और कर्मचारी- दलालों की मिलीभगत के आरोपों के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने हिम्मत जुटाई और 117 कर्मचारियों के स्थानांतरण की सूची जारी कर दी गई है। स्थनांतरित कर्मचारियों में स्थाई तृतीय श्रेणी के हैं जो कुलपति, कुलसचिव कार्यालय के साथ ही शोध पंजीयन, मान्यता, लेखा, गोपनीय, परीक्षा, सत्यापन विभाग सहित कुछ अन्य विभागों में कार्यरत थे। इनके अलावा तृतीय श्रेणी के दैनिक वेतन कश कर्मियों में 53 कर्मचारियों का स्थानांतरण किया गया है। दैनिक वेतन अकुशल कर्मचारी चतुर्थ श्रेणी के 198 कर्मचारियों उनके वर्तमान विभागों से अन्य विभागों में स्थानांतरित कर दिया गया है। यह भी कुलपति व कुलसचिव कार्यालयों सहित अन्य विभागों और कार्यालयों में कार्यरत थे। स्थानांतरित कर्मचारियों में विभिन्न पटलों पर तैनात कर्मचारियों में बहुत से ऐसे लोग थे जो 10 वर्ष से लेकर 21 वर्ष तक एक ही पटल पर कार्यरत हैं। गोपनीय विभाग, परीक्षा विभाग, प्रोफेशनल विभाग, छात्र सहायता केंद्र, डिग्री विभाग, बीएड सेल, कमेटी सेल और संबद्धता विभाग में लंबे समय से कार्यरत कर्मचारियों की सूची सूचना का अधिकार में विश्वविद्यालय ने पिछले महीने दी थी। विश्वविद्यालय में वर्तमान में कुल 247 स्थाई कर्मचारी और 340 अस्थाई या दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी कार्यरत हैं। पटल परिवर्तन की मांग उठने पर कुछ दिनों पहले फाइल चली लेकिन विभागीय खींचतान के कारण आगे नहीं बढ़ सकी।

हर विभाग में निर्देशों का उल्लंघन
चौधरी चरण सिंह विश्व विद्यालय परिसर में मान्यता विभाग में सभी तीन वर्ष से अधिक और 11 वर्ष तक एक ही पटल पर कार्यरत थे। इसी तरह बीएड सेल में दो कर्मचारी चार वर्ष और एक 16 वर्ष से, कमेटी सेल में एक तीन, एक पांच, एक आठ, दो 12 वर्ष और एक कर्मचारी 20 वर्ष से कार्यरत थे। उपाधि विभाग में एक सात वर्ष से और पांच दैनिक वेतन कर्मचारियों में दो 10 वर्ष से, एक 12 वर्ष से और दो 20-20 वर्ष से कार्यरत थे । व्यवसायिक पाठ्यक्रम विभाग में एक कर्मचारी चार वर्ष, एक छह वर्ष और एक आठ वर्ष से, दो दैनिक वेतन कर्मचारियों में एक आठ वर्ष से कार्यरत हैं। छात्र सहायता केंद्र पर एक तीन व एक छह वर्ष से और पांच दैनिक वेतन कर्मचारियों में एक छह वर्ष, एक आठ वर्ष, दो 10 वर्ष और एक 14 वर्ष से कार्यरत थे। परीक्षा विभाग में 16 नियमित कर्मचारियों में से चार को छोड़कर सभी तीन से लेकर 19 वर्ष तक से कार्यरत थे। 19 दैनिक वेतन कर्मचारियों में से दो कर्मचारियों को छोड़कर अन्य तीन वर्ष से लेकर 22 वर्ष तक से एक ही विभाग में कार्यरत हैं।

Share.

About Author

Leave A Reply