मेरठ 11 दिसंबर (प्र)। अब दिल्ली दूर नहीं, जी हां मेरठ वासियों अब दिल्ली बेहद नजदीक होने जा रही है। दशकों से देखा गया सपना शीघ्र पूरा होने जा रहा है। दिल्ली के अशोक नगर स्टेशन से मेरठ साउथ स्टेशन तक संचालित होने वाली नमो भारत जल्द ही यात्रियों को मोदीपुरम स्टेशन तक पहुंचाएगी और वहां से अशोक नगर तक पहुंचाएगी। इसके साथ ही इसी ट्रैक पर मेरठ साउथ स्टेशन से मोदीपुरम डिपो तक मेट्रो भी यात्रियों लेकर दौड़ेगी । मेरठ साउथ के बाद मेरठ में 12 और स्टेशन बनकर तैयार हो चुके हैं। 23 किलोमीटर के स्ट्रेच पर मेट्रो और नमो भारत ट्रेन का ट्रायल रन जारी है। बस यात्रियों को बैठाकर दौड़ने के लिए इन ट्रेनों को हरी झंडी का इंतजार है।
देश की पहली रेपिड रेल परियोजना दिल्ली के सराय काले खां स्टेशन से मोदीपुरम स्टेशन 82 किलोमीटर तक की है। अभी तक मेरठ साउथ से लेकर न्य अशोक नगर तक नमो भारत ट्रेन दौड़ रही है। मेरठ में मेरठ साउथ स्टेशन से लेकर मोदीपुरम तक नमो भारत का संचालन होगा, जबकि मेरठ साउथ से मोदीपुरम डिपो स्टेशन तक मेट्रो ट्रेन भी दौड़ेंगी ।
मेरठ साउथ से लेकर मोदीपुरम डिपो तक के 23 किलोमीटर के स्ट्रेच में उक्त ट्रेनें 18 किलोमीटर एलिवेटेड और पांच किलोमीटर अंडरग्राउंड दौड़ेगी इस स्ट्रेच में कुल 13 स्टेशन हैं, सभी स्टेशन बनकर तैयार हैं। मेट्रो के स्टेशन पर छोटे छोटे कार्य शेष हैं, जबकि नमो भारत के सभी स्टेशन तैयार हैं। सर्विस लेन, एस्केलेटर, लिफ्ट भी लगा दी गई। बेगमपुल पर मेन रोड का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। बस नमो भारत व मेट्रो को हरी झंडी का इंतजार है। इनमें पांच स्टेशन अंडरग्राउंड हैं और आठ स्टेशन एलिवेटेड हैं। इनमें चार स्टेशनों पर नमो भारत व मेट्रो के स्टॉप हैं, जबकि नौ स्टेशनों पर मेट्रो रुकेगी।
ये है स्टेशनों की खासियत
मेरठ साउथ स्टेशन पर 1200 वाहन खड़े हो सकेंगे
मेरठ साउथ स्टेशन मल्टी मॉडल इंटिग्रेशन का एक उदाहरण बनेगा या नमो भारत व मेट्रो संचालित की जाएगी। इस स्टेशन पर 1200 वाहनों की पार्किंग है।
शताब्दीनगर स्टेशन पर बनाए गए चार ट्रैक
शताब्दीनगर स्टेशन पर चार ट्रैक है, ट्रैक पर नमो भारत और दो ट्रैक पर मेट्रो चलेगी। दो कॉनकोर्स और प्लेटफार्म तीन लेवल है। यहां कॉनकोर्स लेवल पर यात्रियों को पेयजल व शौचालय की निःशुल्क सुविधा मिलेगी।
जमीन से 23 मीटर नीचे है बेगमपुल स्टेशन
बेगमपुल स्टेशन मेरठ का सबसे गहराई में बना स्टेशन है। यह जमीन से 23 मी. गहराई में बना है। इस स्टेशन के केवल दो प्लेटफार्म हैं। यहां नमो भारत व मेट्रो दोनों ट्रेनें रुकेंगी। चार गेट बनाए गए हैं।
मोदीपुरम स्टेशन पर तीन प्लेटफार्म बनाए गए
मोदीपुरम स्टेशन एलिवेटेड स्टेशन है। यहां पर तीन ट्रैक और तीन प्लेटफार्म बनाए गए। यहां नमो भारत ट्रेन में चढ़ने और उतरने के लिए एक ही प्लेटफार्म पर दरवाजे खुलेंगे।
मेरठ के किस स्टेशन पर रुकेगी कौन सी ट्रेन जानिए
मेरठ साउथ, शताब्दीनगर, बेगमपुल और मोदीपुरम स्टेशन पर नमो भारत व मेट्रो दोनों रुकेगी। परतापुर, रिठानी, ब्रहमपुरी, भैंसाली, एमईएस, डोरली, मेरठ नार्थ, मोदीपुरम डिपो स्टेशन पर केवल मेट्रो रुकेगी।
