मेरठ 22 मार्च (प्र)। स्वाट टीम और लिसाड़ी गेट पुलिस ने लक्खीपुरा में मकान की दूसरी मंजिल पर अवैध टेलीफोन एक्सचेंज चलाने वाले गिरोह के चार आरोपित गिरफ्तार किए है। तीन आरोपित अभी फरार चल रहे है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपितों के पास से अवैध टेलीफोन एक्सचेंज का सेटअप, मोबाइल, सिम और अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस अब फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दें रही है।
पुलिस लाइन स्थित सभागार में प्रेसवार्ता करते हुए एसपी देहात डा. राकेश मिश्रा ने बताया कि लिसाड़ी गेट के लक्खीपुरा गली नंबर 18/4 निवासी जुनैद पुत्र शकील अपने मकान की ऊपरी मंजिल पर अवैध रूप से टेलीफोन एक्सचेंज चला रहा था। जानकारी होने पर स्वाट टीम और थाना पुलिस ने छापेमारी कर मौके से चार आरोपित दो सगे भाई जुनैद व साकिब पुत्रगण शकील, पुत्र आरिस पुत्र मोहम्मद सईद निवासीगण लक्खीपुरा और आसिफ पुत्र अमीर अहमद निवासी मोहल्ला कल्याण सिंह अटौरा रोड कस्बा मवाना को गिरफ्तार किया है। इनके तीन साथी शाहरुख फैय्याज निवासी मौहल्ला कल्याण सिंह अटौरा रोड कस्बा मवाना, जीशान पुत्र नानू निवासी लक्खीपुरा और हाजी इरफान पुत्र वाहिद निवासी पाकिजा होटल के पास थाना लिसाड़ी फरार हो गए।
पुलिस टीम ने पकड़े गए आरोपितों के पास से 32 सिम स्लाट, एक राउटर जिओ सिम के साथ, 32 सिमकार्ड, एक पावर एक्सटेंशन बोर्ड, दो पावर केबिल सहित एक चार्जर, सहवर्ती उपकरण, तीन मोबाइल फोन, वे लैपटाप और मैकबुक बरामद किया। पुलिस ने चारों आरोपितों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
कहीं काम न मिलने पर जुनैद ने दोस्तों संग मिलकर खड़ा किया अवैध टेलीफोन एक्सचेंज
एसपी देहात ने बताया कि जुनैद 12वीं पास है। कहीं काम नहीं मिलने के कारण अपने दोस्त जीशान से अवैध टेलीफोन एक्सचेंज लगाने की बात कही। जीशान ने रजामंदी दिखाई तो दोनों हाजी इरफान को अपनी योजना बताते हुए चार लाख रुपये उधार लिए । इरफान ने कमाई का 60 फीसदी पैसा खुद लेने की बात कही। इसके बाद उन्होंने आमिर से संपर्क किया । आमिर ने आसिफ से मिलवाया और तीन लाख 45 हजार रुपये में सर्वर और अवैध टेलिफोन एक्सचेंज का सैटअप तैयार करने का सौदा तय किया। आसिफ ने इस काम में अपने साथ शाहरुख को शामिल किया। शाहरुख ने सिम व सिम बाक्स, लांगर एक्सचेंज आदि सामान उपलब्ध कराया। शाहरुख ने ही सिस्टम को सैटअप करना और आपरेट करने की ट्रेनिंग दी। इसके बाद इन लोगों ने देहरादून निवासी रिजवान के घर पर सैटअप चालू किया। वहां से उन्होंने नवम्बर 2024 में जुनैद के मकान की ऊपरी मंजिल पर अवैध टेलिफोन एक्सचेंज बना दिया। इस टेलीफोन एक्सचेंज से यह लोग प्रतिदिन 20 से 25 हजार रुपये कमा रहे थे।