Monday, December 23

14 सटोरिए गिरफ्तार, बुढ़ाना कोतवाली प्रभारी सहित चार पुलिसकर्मी निलंबित

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मुजफ्फरनगर, 20 नवंबर। बुढ़ाना सर्किल क्षेत्र में संगठित सट्टा चलता मिला। एसएसपी ने जांच कराकर कार्रवाई की तो 14 सटोरिया पुलिस के हत्थे चढ़ गए। सट्टे की पर्चियां, रजिस्टर, 16 मोबाइल व 5600 रुपये नगद बरामद किए गए। सट्टे की खाईबाड़ी का मामला सामने आने पर एसएसपी संजीव सुमन ने बुढ़ाना कोतवाली प्रभारी, कस्बा प्रभारी दरोगा व डायल 112 पर तैनात एक दरोगा व सिपाही को निलंबित कर दिया। मुकदमा दर्ज करा कर सभी सटोरियों का चालान कर दिया गया।

एसएसपी संजीव सुमन को कुछ दिनों से बुढ़ाना सर्किल क्षेत्र में संगठित सट्टे का अवैध धंधा किए जाने की शिकायत मिल रही थी। उन्होंने गोपनीय रूप से पूरे मामले की जांच कराई तो सूचना की पुष्टि की गई। इसके बाद भारी पुलिस बल को भेज कर सटोरियों की घेराबंदी कराई और मौके से 14 सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया गया।उनके पास से चार सट्टा गत्ता, एक पर्चा, एक रजिस्टर, तीन सट्टा नोट पैड व दो बुकलेट, तीन कैलकुलेटर, स्क्रीन टच वाले दस मोबाइल व कीपैड वाले छह मोबाइल तथा 5600 रुपये नगद बरामद किए गए। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया। सट्टे की खाईबाड़ी का मामला सामने आने के बाद बुढ़ाना कोतवाली प्रभारी बृजेश कुमार शर्मा, कस्बा प्रभारी गजेंद्र सिंह व डायल 112 पर तैनात दरोगा निरंकार देव शर्मा व सिपाही मोनू राणा को एसएसपी संजीव सुमन ने निलंबित कर दिया।

इनकी हुई गिरफ्तारी: दीपक, गौरव, सोनू, रवि, कैलाश उर्फ बिल्लू, निवासी मोहल्ला दक्षिणी भटवाड़ा, कस्बा बुढ़ाना। सोनू कुमार, प्रदीप, रोहित, निवासी मोहल्ला पछाला, कस्बा बुढ़ाना। शाहवाज, राशिद उर्फ काला, शहनवाज, निवासी मोहल्ला सफीपुर पट्टी लुहसाना रोड, कस्बा बुढ़ाना। राशिद, नईम, रामशरण, निवासी ग्राम जौला, बुढ़ाना।
संजीव सुमन, एसएसपी का कहना है कि सभी थाना प्रभारियों को आदेश दिए थे कि वह सट्टा, मादक पदार्थ की बिक्री व अन्य अपराध पर अंकुश लगाएं। यदि शिकायत मिलती है तो थाना प्रभारी व पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Share.

About Author

Leave A Reply