मेरठ, 20 नवंबर (प्र)। वैश्य समाज मेरठ महानगर पंजीकृत के तत्वावधान में 30वां वैश्य समाज मेधावी छात्र-छात्रा अभिनंदन समारोह में 500 मेधावी वैश्य छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। वैश्य समाज की पांच विभूतियों को वैश्य शिरोमणि उपाधि से अलंकृत किया गया। सम्मान पाकर सभी के चेहर खिले उठे। समारोह में सीएस जे परीक्षा परिणाम में 73वीं रैंक हासिल कर नाम रोशन करने वाली दिव्या गर्ग को भी सम्मानित किया गया।
चौधरी चरण सिंह विवि स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रेक्षागृह में वैश्य समाज मेरठ महानगर के तत्वावधान में आयोजित अभिनंदन समारोह का उद्घाटन उद्यमी डॉ. रामकुमार गुप्ता, उद्योगपति अश्वनी गुप्ता ने किया। अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष सुशील कृष्ण गुप्ता, संचालन राकेश कुमार गुप्ता, महामंत्री प्रमोद गुप्ता ने किया।
अभिनंदन समारोह का आरंभ उद्योगपति ज्ञानेंद्र कुमार अग्रवाल एवं विनय कुराली ने ध्वजारोहण के साथ किया। दीप प्रज्वलन भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विनीत शारदा अग्रवाल एवं आलोक गुप्ता ने किया। मेधावियों को मुख्य अतिथि सांसद डॉ. राधा मोहन अग्रवाल, विशिष्ठ अतिथि ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर, राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, भाजपा नेता विनीत शारदा, उद्योगपति संजीव गर्ग, उद्यमी डॉ. रामकुमार गुप्ता ने सम्मानित किया।
समारोह में वैश्य समाज की पांच विभूतियों को वैश्य शिरोमणि की उपाधि से अलंकृत किया गया। विभूतियों में अजय गुप्ता वासु आटोमोबाइल्स, कुंवर विजेन्द्र शेखर कुलाधिपति-शोभित यूनीवर्सिटी, योगेंद्र कुमार गुप्ता, अभय गुप्ता दयाल फर्टिलाइजर, डॉ. संजय गोयल एमबीबीएस रहे।
समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। वैश्य समाज की स्मारिका का विमोचन किया गया। विशिष्ट अतिथि प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ. आरसी गुप्ता ने छात्रों को उन्नति पाने के टिप्स दिए। कार्यक्रम में विशिष्ट सहयोगी अश्वनी गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुशील राजवंशी, संयोजिका गीता जिंदल, सरिता गुप्ता, गीता अग्रवाल, सुशील गर्ग, डॉ. अमित गुप्ता, राकेश गुप्ता, पारस गुप्ता रहे।