मेरठ 04 जनवरी (प्र)। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की कुछ परीक्षाएं यूजीसी नेट से टकराने के कारण उनकी तिथियां बदल दी गई है। एक दिन पहले ही एलएलएम की 15 जनवरी की परीक्षा तिथि बदलने के बाद शुक्रवार को विश्वविद्यालय ने कुल 11 विषयों की परीक्षा तिथियों में बदलाव किया है। सीसीएसयू की ओर से सात, आठ, नौ, दस, 15 और 16 जनवरी को विभिन्न पालियों में निर्धारित विषयों की परीक्षा तिथि बदलकर 20-21 जनवरी कर दिया है। सभी केंद्रों से छात्रों को नई तिथियों की सूचना की जानकारी देने को कहा है।
सीसीएसयू के अनुसार पीजी प्रथम सेमेस्टर में सात जनवरी को अंग्रेजी, नौ जनवरी को भूगोल, 15 जनवरी को उर्दू और संस्कृत प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा अब 20 जनवरी को सुबह 10 से दोपहर एक बजे की पाली में होगी। तृतीय सेमेस्टर में आठ जनवरी को हिंदी व सोशल वर्क, 10 जनवरी को इतिहास, सांख्यिकी, एनसिएंट हिस्ट्री और 16 जनवरी को समाजशास्त्र के विभिन्न विषयों की परीक्षा अब 21 जनवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे की पाली में होगी।
प्रथम सेमेस्टर में सात जनवरी को एमकॉम और 15 जनवरी को पर्यावरण विज्ञान का पेपर 20 जनवरी को होगा। पीजी में केवल उन विषयों की परीक्षा तिथि बदली है जिनकी परीक्षाएं और समय यूजीसी नेट से टकरा रहे थे। सीसीएसयू ने छात्रों से पेपर कोड का सही मिलान करते हुए नई तिथि में ही केंद्रों पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं।