Monday, August 11

एनएएस कॉलेज के संस्थापक नानकचंद का 163 वा जन्मदिवस मनाया

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ, 05 अगस्त (प्र)। आज नानक ऐंग्लो संस्कृत इंटर कॉलेज, मेरठ के विद्यालय परिसर में विद्यालय के संस्थापक एवं महान दानवीर व शिक्षाविद् परम पूज्य पंडित नानक चंद जी के 163 वें जन्म-दिन के अवसर पर हवन पूजन का कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक एवं पूर्व विधायक राजेन्द्र शर्मा, पूर्व प्रबंधक अमित शर्मा, सेवानिवृत शिक्षक रवि दत्त शर्मा, जेपी वर्मा, डॉ. उमेश चंद त्यागी, राजेश मोहन शर्मा, राकेश सिरोही आदि गणमान्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। हवन के उपरांत पूज्य पंडित नानक चंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन किया गया। एक बड़ा सा केक काटकर उनके जन्मदिन के अवसर पर विद्यालय में अध्यनरत छात्रों के साथ समस्त शिक्षकों ने उल्लास प्रकट किया। हवन का कार्यक्रम पुरोहित श्री हरि ओम शर्मा एवं श्री जितेंद्र शर्मा ने अत्यंत ही भावमय होकर संपन्न कराया। हवन पूजन के उपरांत पूज्य पंडित नानक चंद जी पर केंद्रित एक संक्षिप्त संगोष्ठी का भी आयोजन हुआ।

पूज्य नानक चंद जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर सर्वप्रथम उप प्रधानाचार्य श्री विजेंद्र कुमार ध्यानी जी ने प्रकाश डाला। श्रीमती राकेश सिरोही ने पूज्य नानक चंद जी पर केंद्रित गीत के माध्यम से पूरे सभागार को भावमय कर दिया। माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. उमेश चंद त्यागी ने नानक चंद के कृतित्व को महान बताया और उनके द्वारा किए गए कार्यों के सुप्रभाव को आज तक महसूस करने की बात की। पूर्व प्रबंधक श्री अमित शर्मा ने अपने आशीर्वचनों से सबको अभिसिंचित किया।

प्रबंधक श्री राजेंद्र शर्मा जी ने स्पष्ट किया कि अपने समय के रईसों में पूज्य पंडित जी अद्भुत थे। अपनी दानवीरता और सद्भावी व्यक्तित्व के कारण वे आज भी आदरणीय और अनुकरणीय हैं।
कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने सोल्लास अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित की। गोष्ठी के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती आभा शर्मा ने कार्यक्रम में पधारे हुए समस्त अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित किया और पूज्य नानक चंद जी के जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
कार्यक्रम का संचालन श्री अजीत कुमार चौधरी ने किया इस अवसर पर बिजेंद्र कुमार, राजकुमार, पुष्पेंद्र कुमार, चरण सिंह, दीपक शर्मा, अनुराधा शर्मा, अश्वनी, अनुराग, लीना, विशांत, धर्मेंद्र, रजत, अनीता त्यागी, सरिता सिंह भी उपस्थित रहे।

Share.

About Author

Leave A Reply