Monday, December 23

यूपी में 167 पुलिस उपाधीक्षकों का हुआ ट्रांसफर

Pinterest LinkedIn Tumblr +

लखनऊ 13 दिसंबर । उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। योगी सरकार ने कई पुलिस उपाधीक्षकों का ट्रांसफर किया है। ट्रांसफर लिस्ट के मुताबिक, हीरालाल कन्नौजिया सीओ बहराइच बनाए गए हैं.कमलेश कुमार सीओ कन्नौज, देवेंद्र सिंह CO कानपुर देहात बनाए गए है. राजवीर सिंह बांदा, विजय पाल सिंह को मैनपुरी में तैनाती दी गई है. वहीं रविकांत पराशर सहारनपुर, राममोहन शर्मा औरैया भेजे गए है.
जारी हुई तबादला सूची में 167 पुलिस उपाधीक्षकों के नाम हैं. बीते दिन यानी मंगलवार शाम को योगी सरकार ने 3 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए. अभिषेक कुमार (IAS 2020) ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट जालौन को CDO हापुड़ बनाया गया. अजय कुमार गौतम ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट कानपुर को CDO इटावा बनाया गया. वहीं पुलकित खरे (IAS 2011) ACEO ग्रेटर नोएडा को प्रतीक्षारत किया गया.

Share.

About Author

Leave A Reply