Tuesday, September 17

17 बीएड कॉलेजों का छात्रों के प्रवेश से इनकार

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 12 सितंबर (प्र)। प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति से बीएड के बाहर होने और इससे छात्रों के घंटे रुझान का असर कॉलेजों पर पड़ने लगा है। सन 2024 26 में विवि के 17 कॉलेजों ने बीएड में प्रवेश में लेने से सरेंडर कर दिया है।
कॉलेजों ने विवि से उनका नाम बीएड काउंसिलिंग में नहीं भेजने की अपील की है। कॉलेजों के प्रस्ताव के आधार पर विवि ने इन 17 कॉलेजों के नाम काउंसिलिंग के लिए नहीं भेजे। सात कॉलेज जांच के घेरे में होने से प्रवेश से बाहर कर दिए गए हैं। इन कॉलेजों के खिलाफ जांच समिति आरोपों की जांच कर रही हैं।

कॉलेजों के प्रवेश नहीं लेने की स्थिति संकट में फंसे शैक्षिक संस्थानों की है। उक्त सत्र के लिए जल्द बीएड काउंसिलिंग शुरू होने जा रही है। विवि काउंसिलिंग के लिए नाम भेजता है लेकिन मेरठ मंडल के 17 कॉलेजों ने प्रवेश लेने से साफ इंकार कर दिया। ऐसे में इन कॉलेजों में बीएड का यह सत्र शून्य रहेगा। मेरठ मंडल के छह जिलों में चार सौ से अधिक बीएड कॉलेज हैं। बीते सत्र में इन कॉलेजों में अधिकांश में आधे से ज्यादा सीटें खाली रह गई थी। सत्र 2024 26 में प्रदेश स्तर पर बीएड की स्थिति एवं खराब होने की आशंका है।
प्रदेश में बीएड की सीटों से कम छात्र प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए हैं। काउंसिलिंग में केवल सरकारी-एडेड कॉलेजों में छात्रों के प्रवेश का फोकस होगा। ऐसे में सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों से छात्र प्रवेश से किनारा करेंगे। सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में आधी सीटें भरने की भी उम्मीद नहीं है।

सीसीएसयू रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार का कहना है कि 17 कॉलेजों ने विवि को लिखकर दिया है कि उनका नाम काउंसिलिंग के लिए भेजा जाए। कॉलेजों ने छात्र नहीं मिलने का हवाला दिया है। अन्य सात कॉलेजों की जांच चल रही है। इन 24 के अतिरिक्त बाकी सभी कॉलेजों के नाम काउंसिलिंग के लिए भेजे गए हैं।

Share.

About Author

Leave A Reply