एलेक्जेंडर क्लब के चुनाव की सरगर्मियां हुई तेज , दावतों का दौर है जारी


मेरठ 28 अगस्त – एलेक्जेंडर एथलेटिक्स क्लब के चुनाव मैदान में उतरि अमित संगल , राकेश जैन, विपिन अग्रवाल , गौरव अग्रवाल की टीम द्वारा गढ़ रोड स्थित हार्मनी इन में परिचय सम्मेलन तथा संजय रस्तोगी सी ए , संजीव रस्तोगी झंकार , डी एस सेठी सेमको, प्रवीण दुबलिश , डॉ बृजभूषण गोयल ,अनिल अग्रवाल लोहे वाले आदि की टीम द्वारा वेस्ट एंड रोड स्थित रंग महल में बुलाई गई समर्थक की बैठक में समेत सभी दोनों ग्रुप के पदाधिकारियों ने अपनी अपनी बैठक में वो क्या करेंगे और क्लब को कैसे बेहतर बनाएंगे और भविष्य में क्या इनके द्वारा किया जाएगा वो बताया गया ।

प्रथम चित्र में उपाध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे बिल्डर जे पी अग्रवाल , सेक्रेटरी के पद पर संजय कुमार द अध्ययन और कोषाध्यक्ष पर राहुल दास अपनी टीम व अपने समर्थकों के साथ मंच पर नजर आ रहे है ।
यहां पूर्व रोटरी गवर्नर डॉ बृजभूषण, विवेक गर्ग तान्या , डी एस सेठी , विवेक गर्ग , डॉ राजेश , नवीन अरोरा , प्रियांशु , अमन गरवाल , अपार अग्रवाल , सिंटू भाई , आकाश खन्ना , बंटी भाई एडवोकेट ,संदीप गोयल आदि सहित भरी तादात में सदस्य मौजूद रहे ।
दूसरे चित्र में उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार शुभेंद्र मित्तल किसी कारण से आज हार्मनी नहीं पहुंच पाए लेकिन सेक्रेटरी पद के अंकुर जग्गी ,कोषाध्यक्ष पर पर अजय अग्रवाल तथा कार्यकारिणी चुनाव लड़ रहे शाश्वत जुनेजा , मयूर मित्तल ,सचिन मग्गा ,कमल भार्गव , मोहित जैन , जुनेजा के साथ ही मुकेश जैन , जय शंकर बिल्ला ,छोटू सरदार ,नवीन मित्तल , सनी अग्रवाल , हर्षवर्धन बिट्टन एडवोकेट, राजू जैन आदि मौजूद रहे ।