Sunday, December 22

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 2 शूटर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

Pinterest LinkedIn Tumblr +

नई दिल्ली 09 दिसंबर। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने वसंत कुंज इलाके में संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद लॉरेंस गिरोह के दो शूटरों को पकड़ा है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को जानकारी मिली थी कि दो बदमाश वसंत कुंज इलाके में हैं, दोनों लॉरेंस गिरोह के शूटर हैं। जिसके बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल वहां पहुंची। इसके बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बदमाशों को घेर लिया और कार्रवाई की. खुद को घिरा देख शूटरों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने बदमाशों पर फायरिंग की. मुठभेड़ के दौरान लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शूटर घायल हो गए और उन्हें पुलिस ने पकड़ लिया.

बताया गया कि दोनों शूटरों का पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रहने का इतिहास रहा है. स्पेशल सेल के मुताबिक अनीश नाम का एक शूटर हरियाणा के रोहतक का रहने वाला है. उसकी उम्र करीब 23 साल है. अनीश के ऊपर डकैती के 6 मुकदमे हैं. पुलिस ने रात करीब 10 बजे इनको वसंत कुंज इलाके से गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक दोनों शूटरों को पंजाब की जेल में बंद अमित नाम के बदमाश ने अनमोल बिश्नोई के निर्देश पर भेजा था. अनमोल बिश्नोई लॉरेंस बिश्नोई का रिश्ते का भाई है और संदेह है कि वह कनाडा में छिपा हुआ है. लॉरेंस बिश्नोई गुजरात की साबरमती जेल में बंद है.

आरोपियों ने पांच गोलियां चलाई और जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दो गोलियां दागीं. पुलिस ने बताया कि इस दौरान कोई घायल नहीं हुआ. पुलिस ने दो पिस्तौल, चार कारतूस और एक मोटरसाइकिल जब्त की है. अनीश सशस्त्र डकैती, शस्त्र अधिनियम एवं हमलों के छह मामलों में और किशोर हरियाणा के रोहतक जिले में सशस्त्र डकैती के एक मामले में नामजद आरोपी है. दोनों बदमाश दक्षिणी दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल के पास गोली चलाने के लिए आ रहे थे. इसका मकसद जबरन वसूली प्रतीत होता है.

Share.

About Author

Leave A Reply