Sunday, December 22

मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पर भाजपा ,सपा और बसपा समेत 22 उम्मीदवारों ने किया नामांकन 

Pinterest LinkedIn Tumblr +
मेरठ 5 अप्रेल – मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पर भाजपा , सपा और बसपा समेत 22 उम्मीदवार मैदान में है । अंतिम दिन 13 प्रत्याशियों ने पर्चे जमा कराए ।
मेरठ – हापुड़ लोकसभा सीट पर भाजपा, सपा और बसपा समेत 22 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। अंतिम दिन 13 उम्मीदारों ने पर्चे जमा कराए । इनमें सपा की पूर्व महापौर सुनीता वर्मा अकेली महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। शुक्रवार और शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी। सोमवार को नाम वापस लिए जाएंगे।
लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया में नामांकन पत्र बीते दिवस जमा हो गए । मेरठ-हापुड़ सीट पर 22 उम्मीदवारों ने चुनाव में दावेदारी पेश की है। भाजपा से अरुण गोविल, सपा से सुनीता वर्मा, बसपा से देवव्रत त्यागी के अलावा स्वतंत्र जनता पार्टी से धरमराज छवरिया, राकेश उपल निर्दलीय, प्रमोद कुमार निर्दलीय, सबसे अच्छी पार्टी से अफजल, राष्ट्रीय समाज दल से रामशरण सैनी, राष्ट्रीय जन संचार दल से सोनू कुमार, जय समता पार्टी से धर्मवीर, सोशल डेमोक्रेटिव पार्टी ऑफ इंडिया से आबिद हुसैन, जयपाल सिंह उर्फ जेपी सिंह निर्दलीय, मजलूम समाज पार्टी से लियाकत, जय हिंद नेशनल पार्टी से हिमांशु, राष्ट्रीय शोषित पार्टी से भूपेंद्र, भारतीय जनता दल से राजेश गिरि, अनिल कुमार निर्दलीय, पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी से मोहम्मद रिजवान, राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी (सत्या) से भूपेंद्र सिंह, मयंक कुमार निर्दलीय, मौहम्मद अफजाल निर्दलीय ने नामांकन पत्र जमा किए हैं।
Share.

About Author

Leave A Reply