Monday, December 23

हरिद्वार के लिए चलेंगी 232 अतिरिक्त रोडवेज बसें

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 08 जुलाई (प्र)। कांवड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार के लिए 232 अतिरिक्त रोडवेज बसें चलाई जाएंगी। मेरठ और भैसाली बस अड्डा बंद रहेगा। सोहराब गेट डिपो से ही बसों का संचालन होगा। कंकरखेड़ा सहित अन्य मार्गाे पर अस्थायी बस अड्डे बनाए जाएंगे। आगामी 22 जुलाई से 2 अगस्त तक कांवड़ यात्रा चलेगी। इसके चलते परिवहन निगम भी तैयारी में जुट गया है। मेरठ परिक्षेत्र से शिवभक्तों के लिए अतिरिक्त बसों का संचालन हरिद्वार के लिए किया जाएगा। गढ़, दिल्ली से लेकर शहर और जिले के प्रत्येक कस्बे से हरिद्वार के लिए सीधी बस चलाई जाएगी। यात्रा में मार्ग परिवर्तित होने और शहर में भी शिवभक्तों के आवागमन होने के कारण मेरठ भैसाली बस अड्डा 22 जुलाई से 2 अगस्त तक बंद रहेगा। इस दौरान मेरठ डिपो की सभी बसों को सोहराब गेट डिपो बस अड्डे से चलाया जाएगा।

वर्तमान में मेरठ से 46 नियमित बसें हरिद्वार के लिए चल रही हैं। कंकरखेड़ा, बागपत रोड, बड़ीत रोड और मनावा रोड पर अस्थायी बस अड्डे बनाए गए हैं आरएम संदीप कुमार नायक ने मेरठ, भैसाली सोहराब गेट, गढ़, बड़ौत डिपो के एआरएम को नोडल अधिकारी बनाया है। उनका कहना है कि कांवड़ यात्रा के दौरान यात्रियों को बसों की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

रूट डायवर्ट होने पर किराया बढ़ेगा
यात्रा के दौरान मार्ग परिवर्तित होगा, उसके आरएम संदीप कुमार नायक ने बताया कि कांवड़ अनुसार भी किराए में भी वृद्धि की जाएगी।

ऐसे होगा संचालन
बड़ौत बाईपास पर अस्थायी बस अड्डा बना है। यहां से भैसाली डिपो की 23 बसों का संचालन बरनावा, विनीली, बड़ीत के लिए होगा।
यहाँ से मेरठ डिपो की 13 बसें मेरठ, रोहटा, रासना, कल्याणपुर तक चलाई जाएंगी।
बागपत बाईपास के अस्थायी बस अड्डे से भैंसाली डिपो की 15 बसें जानी, बालैनी तक चलेंगी।
बालैनी पुरामहादेव में अस्थायी बस अड्डे से बड़ौत डिपो की 20 बसें अमीनगर सराय, बड़ौत बागपत के लिए चलेंगी।
कंकरखेड़ा में अस्थायी बस अड्डे से मेरठ-शामली, मेरठ सरधना के लिए बसें चलाई जाएंगी।
मवाना बस अड्डे से मेरठ, बिजनौर, नजीबाबाद, कोटद्वार, मवाना, हस्तिनापुर की मेरठ डिपो की 40 बसें चलेंगी।

संचालन की स्थिति
गढ़-हरिद्वार        गढ़ डिपो 20
मेरठ- हरिद्वार    मेरठ डिपो 40     सोहराब गेट 40    गढ़ डिपो 20
दिल्ल- हरिद्वार   मेरठ डिपो 30      सोहराब गेट 40    गढ़ डिपो      10 बड़ौत डिपो 32

Share.

About Author

Leave A Reply