मेरठ 11 अक्टूबर (प्र)। सहकारी गन्ना विकास समिति की प्रबंध कमेटी के डायरेक्टर पदों के लिए चुनाव में गुरुवार को नामांकन हुए। जनपद की 6 समितियों के 58 डायरेक्टर पदों पर 30 प्रबंध कमेटियों में एक-एक नामांकन होने पर 30 डायरेक्टर निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं, जबकि 27 पदों के लिए चुनाव होगा। मलियाना समिति की दतावली प्रबंध कमेटी के प्रत्याशियों को अनुमोदक और प्रस्तावक नहीं मिलने से ये रिक्त रह गई है। 16 अक्टूबर को चुनाव होगा। जनपद में 6 सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड की प्रबंध कमेटियों के 58 डायरेक्टरों के लिए गुरुवार को नामांकन दाखिल किए गए। जिला सहायक सहकारी निर्वाचन अधिकारी दीपक थरेजा ने बताया कि 6 समितियों में 30 प्रबंध कमेटियों में एक-एक नामांकन हुआ, जबकि 27 प्रबंध कमेटियों पर दो से तीन नामांकन होने पर चुनाव होगा । 30 डायरेक्टरों का निर्विरोध निर्वाचित होना तय हो गया है। 16 अक्टूबर को चुनाव के बाद परिणाम की घोषणा की जाएगी।
इन समितियों की प्रबंध कमेटियों पर होगा चुनावः सहकारी गन्ना समिति मेरठ की कस्तला, किठौर, भटीपुरा, बागड़पुर, शाहजहांपुर और हसनपुर कलां प्रबंध कमेटी में चुनाव होगा जबकि समिति का नाम निर्विरोध निर्वाचित इंचौली, सिसौली और कैली रामपुर प्रबंध कमेटी में डायरेक्टर निर्विरोध चुने गए। सकीती गन्ना समिति की कपसाड़, चांदसमद, दादरी, मंडौरा, महलका और राधना प्रबंध कमेटी में चुनाव होगा, जबकि यहां तीन कमेटियों के डायरेक्टर निर्विरोध चुन लिए गए। मोहिउद्दीनपुर गन्ना समिति की मोहिउद्दीनपुर, भूडबराल, सैदपुर, गगौल, खरखौदा, फफूंडा और सिवालखास प्रबंध कमेटी में निर्विरोध चुने गए जबिक काजमाबाद गून, तल्हैटा और कैली में चुनाव होंगे। दौराला गन्ना समिति की की कैथवाड़ी, दुल्हेडा, पुसार, महादेव, लावड़, सरधना, हर्रा प्रबंध कमेटी में चुनाव होंगे जबकि दबथुआ और दौराला में निर्विरोध चुने गए।
मलियाना 9
मवाना 6
मोहिउद्दीनपुर 7
मेरठ 3
सकौती 3
दौराला 2
कुल 30