मेरठ, 17 अक्टूबर। चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में 35वां दीक्षांत समारोह 18 अक्तूबर को आयोजित होगा। विवि के प्रेक्षागृह में दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारियां तेजी से चल रही हैं। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा विभिन्न परीक्षाओं में परचम लहराने वाले स्टूडेंट को मेडल पहनाकर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पदमश्री राजेश कोटेचा सचिव आयुष मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली होंगे। विवि की कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने बताया, 70 प्रतिशत पदक बेटियों ने अपने नाम किए हैं। विवि के मेडल्स में कुलाधिपति स्वर्ण पदक एमडीएस की छात्रा प्रियंका मिश्रा, पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर शंकर दयाल शर्मा गोल्ड मेडल एमकॉम की छात्रा आरजू को दिया जाएगा। चौधरी चरण सिंह स्मृति पुरस्कार बीएससी एग्रीकल्चर के स्टूडेंट हिमांशु सैनी और बीएससी एग्रीकल्चर के स्टूडेंट दीपक कुमार को प्रदान किया जाएगा। कुल पदक सर्टिफिकेट एवं प्रायोजित मॉडल 250 से अधिक हैं। 2 प्रायोजित स्वर्ण पदक, 65 कुलपति स्वर्ण, पदक 190 विशिष्ट योग्यता प्रमाण पत्र शामिल है। कुलाधिपति दीक्षांत समारोह के अवसर पर विवि कर्मचारियों के लिए बनने वाले नए आवासों का शिलान्यास करेंगी। विवि के अपने कम्युनिटी रेडियो को भी शुभारंभ करेंगी। इस कम्युनिटी रेडियो के जरिए स्टूडेंट्स को तमाम जानकारियां प्रदान की जाएंगी।
सीसीएयू में 18 अक्टूबर को होगा 35वां दीक्षांत समारोह
Share.