Saturday, November 23

जमीन के विवाद में चले लाठी-डंडे

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ, 17 अक्टूबर (प्र)। सरूरपुर थाना क्षेत्र में जमीन विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। जिसमें दोनों पक्षों से महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां दो घायलों की हालत गंभीर देखते हुए मेरठ जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें छत पर कुछ युवक जमीन पर गिराकर एक शख्स को पीटते दिखाई दे रहे हैं। गांव पांचली बुजुर्ग में शहजाद पुत्र रफीक ने तहरीर देते हुए बताया कि उनके पुश्तैनी जमीन के बंटवारे को लेकर पुराने रंजिश चली आ रही है। आरोपी ने उनके घर के सामने कूड़ा डाल दिया। जब उसने घर के सामने कूड़ा डालने को मना किया तो आरोपी ने उसके साथ गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर उसके परिवार के अन्य लोग भी मौके पर आ गए ओर उसके साथ मारपीट कर दी। शोर सुनककर जब उसकी मां बीच बचाव को आई तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट कर दी। जिसके बाद दोनों पक्षों के लोगों में जमकर लाठी डंडे चले। इस दौरान इरफान पुत्र रफीक, खालिदा पत्नी रफीक्र व मुकर्रम पुत्र मुस्तफा घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से इरफान पुत्र रफीक, खालिदा पत्नी रफीक की हालत को गंभीर देखते हुए मेरठ जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सरूरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक देव सिंह रावत का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी की जा रही है। सभी पर सख्त कार्रवाई होगी।

Share.

About Author

Leave A Reply