Monday, December 23

चेकिंग के दौरान कारोबारियों की कार से साढ़े 4 कुंतल चांदी जब्त

Pinterest LinkedIn Tumblr +

आगरा 13 अक्टूबर। विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद मध्य प्रदेश में पुलिस सीमा पर वाहनों की चेकिंग कर रही है। बुधवार रात सागर के मालथौन थाना पुलिस अटा सीमा पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान आगरा के कारोबारियों की कार भी रोकी गई। तलाशी लेने पर उसमें से 4.67 क्विंटल चांदी के जेवरात मिले। कागजात नहीं दिखाने पर पुलिस ने चांदी जब्त कर ली है। जीएसटी के साथ ही आयकर विभाग की टीम जांच में जुटी। दरअसल, आगरा से बड़े पैमाने पर हैदराबाद, बंगलूरू और दक्षिण भारत के शहरों में चांदी की पायलें और चेन भेजी जाती हैं। इसमें जीएसटी की चोरी भी बड़े पैमाने पर की जा रही है। चांदी कारोबारियों का माल मध्य प्रदेश में पकड़े जाने के बाद बाजार में भी चर्चा शुरू हो गई। लोग यही कह रहे थे कि आम तौर पर माल कूरियर कंपनी के माध्यम से भेजा जाता है। मगर, चांदी कारोबारी खुद क्यों ले जा रहे थे?

मध्य प्रदेश की सागर पुलिस ने प्रेसनोट जारी कर बताया है कि कार में आगरा के बेलनगंज निवासी मेश गोयल और गिरधर कॉलोनी निवासी अमित अग्रवाल थे, दोनों ने खुद को चांदी कारोबारी बताया। उन्होंने बताया कि उनकी ओम हनु एंटरप्राइजेज के नाम से फर्म है, वे चांदी की पायल, चेन, ब्रेसलेट के पैकेट लेकर विजयवाड़ा और हैदराबाद जा रहे थे। टीम ने 4.67 क्विंटल के चांदी की ज्वैलरी जब्त की है, इसकी कीमत करीब 3.22 करोड़ बताई जा रही है। चांदी कारोबारियों ने कुछ कंप्यूटर जनरेटेड बिल भी दिखाएं हैं टीम जांच में जुटी है। जीएसटी के साथ ही आयकर विभाग की टीम भी जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि कारोबारी माल को विजयवाड़ा और हैदराबाद ले जा रहे थे। वह दोनों मौके पर कोई ठोस कागजात नहीं दिखा सके।

Share.

About Author

Leave A Reply