
मेरठ 15 जुलाई (प्र)। पिछले लगभग दस साल के कार्यकाल में लगभग 150 नेत्र दान करा चुके नेत्रदान ज्योति समिति के अध्यक्ष पूर्व पार्षद एवं सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए के जिला उपाध्यक्ष मनमोहन ढल के प्रयासों से बीती 13 तारीख को उनकी स्वर्गीय माता जी पुष्पा देवी की स्मृति में नेत्रदान करने वाले परिवारों के सदस्यों को सम्मानित किया गया। कैन्ट विधायक अमित अग्रवाल संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता महापौर हरिकांत अहलुवालिया आदि की गरिमामय उपस्थिति में इस मौके पर 50 लोगों को दुपट्टा ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह अथवा सम्मान पत्र भेंट कर उनका सम्मान किया गया। श्री मनमोहन के संचालन में संपन्न हुए सफल आयोजन में एक खबर के अनुसार नेत्रदान के प्रति जागरूकता फैलाने और लोगों को नेत्रदान के लिए प्रोत्साहित करने को नेत्रदान ज्योति समिति ने रविवार को शर्मा नगर पार्क में सम्मान समारोह आयोजित किया। स्वजन के नेत्रदान का संकल्प पूरा करने वाले 50 परिवारों को सम्मानित किया। कैंट विधायक अमित अग्रवाल, महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने नेत्रदान करने वाले परिवारों को स्मृति चिह्न, वस्त्र व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। सम्मान पाने वालों में नेत्रदान ज्योति समिति के अध्यक्ष व पूर्व पार्षद मनमोहन ढल, दीपक ढल, दीनानाथ गुलाटी, सुरेश सेतीया, धर्मपाल अरोड़ा, रमेश, अजब सिंह सहित 50 लोग शामिल रहे।
मनमोहन ढल ने बताया कि पहला नेत्रदान उनकी माता पुष्पा देवी का हुआ था। उनकी पुण्यतिथि पर यह सम्मान समारोह किया गया है। नौ साल में समिति 50 नेत्रदान करा चुकी है। लगभग 150 लोगों की जिंदगी रोशन हो चुकी है। कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने कहा कि जरूरतमंदों की जिंदगी में रोशनी लाने का प्रयास सराहनीय है। महापौर ने कहा कि बिना आंखों के सब सूना है।
एलएलआर मेडिकल कालेज व अस्पताल से नेत्र रोग विशेषज्ञो की टीम पहुंची। आठ लोगों ने नेत्रदान करने का संकल्प पत्र भरा। दो यूनिट रक्तदान हुआ। देवेंद्र सिंह सेठी, राजेश दीवान, गुलशन सचदेवा, रचित गुलाटी, प्रमोद सिंह, विरेंद्र रहे।