Wednesday, July 16

शहर में इलेक्ट्रिक और वॉल्वो बसों के संचालन पर 24 जुलाई तक लगी रोक

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 15 जुलाई (प्र)। सिटी ट्रांसपोर्ट की 50 इलेक्ट्रिक और 8 वॉल्वो बसों के संचालन पर 24 जुलाई तक रोक लगा दी गई है, जिससे हजारों यात्रियों को समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. यह प्रतिबंध कांवड़ यात्रा को देखते हुए लगाया गया है. कांवड़ यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए मेरठ शहर और आसपास के कस्बों तक चलने वाली सिटी ट्रांसपोर्ट बसों का संचालन रोक दिया गया है.

इस बारे में यूपीएसआरटीसी मेरठ क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप नायक ने बताया कि कांवड़ यात्रियों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. ऐसे में हाइवे से लेकर शहर तक में रूट डायवर्ट किए गए हैं. सड़क की एक साइड को कांवड़ियों के लिए आरक्षित किया गया है. वहीं, दूसरी तरफ ट्रैफिक का लोड बढ़ गया है. इससे बसों का संचालन आसान नहीं होगा. इस वजह से सभी 50 इलेक्ट्रिक बसों और अलग-अलग रूट पर चलने वाली सभी 8 वॉल्वो बसों को 24 जुलाई तक बंद कर दिया है. इन बसों को हापुड़ रोड़ स्थित लोहिया नगर बस डिपो पर खड़ा कर दिया गया है.

महानगर बस सेवा से मेरठ के प्रत्येक नगर तक संचालित होती है. साथ ही नजदीकी जिले गाजियाबाद के मोदी नगर तक इनका संचालन होता है. ऐसे में जहां एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने वाले नियमित यात्रियों को समस्याओं का सामना करना ही पड़ेगा. इनके अलावा सार्वजनिक वाहनों का उपयोग करके सफर करने वालों को भी कठिनाई का सामना करना पड़ेगा. अब ऐसे में नागरिकों के पास सिर्फ एक ही चारा है, कि वे अपनी दोपहिया वाहन से ही 24 जुलाई तक आवाजाही करें, क्योंकि फोर व्हीलर से चलने में जाम में फंसने का भी डर है.

मेरठ महानगर बस सेवा की बसों का संचालन लोहिया नगर बस अड्डे से होता है. अलग-अलग स्थानों जैसे मेरठ सिटी स्टेशन, सरधना, किला परीक्षितगढ़, मवाना, हस्तिनापुर, शाहजहांपुर आदि के लिए इलेक्ट्रिक बसों का संचालन होता है. लोहिया नगर इलेक्ट्रिक बस अड्डे के एआरएम सचिन सक्सेना ने बताया कि कांवड़ियों की सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने यह निर्णय लिया है.

Share.

About Author

Leave A Reply