Tuesday, December 23

वर्चस्व को लेकर बदमाशों के दो गुटों में 50 राउंड फायरिंग, दो बाइक में लगाई आग

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 20 अगस्त (प्र)। मेरठ के तीन थाना क्षेत्र बहसूमा, मवाना, फलावदा की सीमाओं से जुड़े रजबहे के पुल के पास मंगलवार को दो गुटों के बीच जमकर फायरिंग होने से इलाका थर्रा गया। एक घंटे तक करीब 50 से ज्यादा गोलियां चलीं। इससे ग्रामीण भयभीत हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस को मौके पर दो जलती हुई बाइक मिलीं। करीब 10 खोखे बरामद किए गए। सूचना पर तीन थानों की पुलिस पहुंची लेकिन वह चकमा देकर भाग निकले। पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है।

गांव रहावती व देदूपुर मार्ग पर मंगलवार शाम करीब चार बजे तीन कारों में सवार दर्जन भर हथियाबंद व बाइकों पर कई बदमाश सवार थे। जैसे ही वह लोग टिकोला चीनी मिल के गन्ना क्रय केंद्र पर पहुंचे तो दूसरे गुट के बाइक सवारों से आमना-सामना हो गया। जिसमें दोनों और से फायरिंग शुरू हो गई।

करीब आधा घंटे तक 50 राउंड से अधिक फायरिंग की गई। इस बीच दूसरे गुट के बदमाश वहां से भाग निकले। कार सवारों ने दूसरे गुट के लोगों द्वारा छोड़ी गई दो बाइक में आग लगा दी। सूचना पर मवाना थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा, बहसूमा एसओ भूपेंद्र कुमार और थाना प्रभारी निरीक्षक फलावदा दिनेश प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ पहुंच गए लेकिन तब तक कार सवार व दूसरा पक्ष फरार हो गए।

मौके से कारतूस व खोखा बरामद हुए। पुलिस ने नाकेबंदी भी की लेकिन कोई हत्थे नहीं चढ़ा। पुलिस की जांच में सामने आया कि कार सवार परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। वह तीन कार व बाइक पर सवार होकर मवाना के गांव देदूपुर में आए थे। जबकि दूसरा गुट फलावदा का है। कुछ दिन पहले दोनों गुट जेल में वर्चस्व को लेकर भिड़ गए थे और वही रंजिश चली आ रही है। इस समय दोनों गुटों के ज्यादातर लोग जेल से बाहर हैं।

पुलिस खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों से फायरिंग करने वालों के बारे में पूछती रही लेकिन किसी ने नहीं कोई जानकारी नहीं दी। जबकि करीब आधा घंटे तक दोनों ओर से बदमाशों ने खुलेआम फायरिंग की। बताया गया कि इनमें से आधे से अधिक बदमाश आसपास के गांव के ही थे। बदमाशों के डर से ग्रामीणों ने पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी।

सीओ संजय जायसवाल का कहना है कि पुलिस जब मौके पर पहुंची तो कोई नहीं मिला। वहां सिर्फ बाइक जली हुई मिलीं। हालांकि कुछ खोखे बरामद हुए लेकिन फायरिंग की बात किसी ने नहीं बताई। आरोपितों को चिन्हित कर जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Share.

About Author

Leave A Reply