मेरठ 02 अक्टूबर (प्र)। 73 साल पुरानी दौराला की रामलीला कमेटी कई दिन पहले दो फाड़ हो गई थी इसके बाद से विवाद बढ़ता चला आ रहा है।
दरअसल, करीब 73 सालों से दौराला में श्रीराम लखन रंगमंच कमेटी मटौर दौराला रेलवे स्टेशन के पास प्राचीन शिव मंदिर के मैदान में श्रीरामलीला और दशहरा मेले का मंचन होता आ रहा है।
इस बार रामलीला की तैयारियां चल रही हैं, मगर पुरानी कमेटी में विवाद हो गया। इसी कमेटी के अध्यक्ष रहे ओमकार सिंह ने अपनी टीम बनाई और श्रीराम इंटर कालेज के मैदान में रामलीला कराने का निर्णय लिया। नई जगह पर रामलीला का मंचन करने को पुलिस- प्रशासनिक अफसरों ने साफ मना करते हुए कार्रवाई की चेतावनी भी दी। वहीं दूसरी कमेटी के अध्यक्ष हरपाल सिंह बने, जिन्होंने पुरानी जगह रेलवे स्टेशन के पास शिव मंदिर मैदान में रामलीला करने का निर्णय लिया। दोनों जगहों पर भूमि पूजन भी करा दिया गया। जिसके बाद मामला पुलिस-प्रशासनिक अफसरों तक पहुंचा। मंगलवार को सीओ दौराला शुचिता सिंह व एसडीएम सरधना महेश दीक्षित और इंस्पेक्टर उत्तम सिंह राठौर ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया, जहां दोनों कमेटी ने अपना पक्ष रखा।
दौराला थाना प्रभारी उत्तम सिंह राठौर का कहना है कि नई जगह की रामलीला की अनुमति नहीं है। 73 साल पुरानी जगह की अनुमति है । पुरानी जगह पर ही रामलीला मंचन होगा। बैठक में बता दिया गया है।
फिलहाल अभी कोई सहमति नहीं बनी है। जिसको लेकर बातचीत चल रही है। पुरानी जगह रेलवे ट्रेक के पास है, जो खतरनाक है। बुधवार को दोनों पक्ष बातचीत करेंगे, जो भी सहमति बनेगी, निर्णय लिया जाएगा।