मेरठ 11 अगस्त (प्र)। थाना कोतवाली अंतर्गत रबड़ी वाली गली, बालाजी मार्केट, कागजी बाजार सराफा में सतीश मराठा की गोल्ड रिफाइनरी नाम से दुकान हे। शनिवार रात करीब दस बजे दुकान के ताले तोड़कर चोर तिजोरी से 750 ग्राम शुद्ध सोना और 6 किलो शुद्ध चांदी चोरी कर ले गए। चोरी समान का मूल्य करीब 80 लाख रुपए है। पुलिस, फॉरेंसिक विभाग और डॉग स्क्वायड में मौके पर आंकर जांच की। छानबीन के बाद पुलिस टीम ने हवाई जहाज से मुंबई पहुंचकर कारोबारी के पुराने नाैकर सौरभ तानाजी और उसके साथी मोहन मारुति को गिरफ्तार किया है।
सराफ सतीश मराठा रक्षाबंधन पर शनिवार दोपहर को ही दुकान बंद कर घर चले गए थे। तिजोरी की चाबी सामान्यतः वह दुकान के अंदर डेस्क में लॉक कर जाते हैं। चोरी करने वाले व्यक्ति ने उनकी दुकान के ताले तोड़कर डेस्क से चाबी निकाल ली। तिजोरी खोली और आराम से 80 लाख रुपए मूल्य का सोना व चांदी लेकर फरार हो गया। पुलिस ने बाजार में लगे कैमरों से फुटेज इकट्ठा की है।
चोर इतने शातिर थे, कि दुकान के टूटे हुए तालों की जगह नए ताले लगा गए, जिससे वहां से गुजरने वालों को चोरी का अंदाजा न हो। मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के महामंत्री विजय आनन्द अग्रवाल, कागजी बाजार व्यापार मंडल के महामंत्री मनोज गर्ग, कोषाध्यक्ष विकास रस्तोगी, सतीश मराठा, विजय मराठा, पिंटू वर्मा, यश रस्तोगी ने आदि ने पुलिस से चोरी का खुलासा करने की मांग की है। इस दौरान एएसपी अंतरिक्ष जैन और थाना अध्यक्ष कोतवाली भी मौके पर मौजूद थे।
सराफा कारोबारी सतीश सालुखे की दुकान में चाेरी करने वाले दोनों आरोपियों सौरभ तानाजी साठे और उसके साथी मोेहन मारुति पंवार को पुलिस ने रविवार देर रात मुंबई के बोरीवली में गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस ट्रेन से गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से चोरी किए गए सोने और चांदी के जेवरात समेत पूरा सामान बरामद कर लिया।
एएसपी अंतरिक्ष जैन ने बताया कि सौरभ कारोबारी का पुराना नौकर है, जो अप्रैल में काम छोड़ कर चला गया था। उसे दुकान के बारे में पूरी जानकारी दी। उसने ही अपने साथी के साथ मिल कर शनिवार को यहां आकर चोरी की। रात में चोरी करके वो दो बजे गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस से मेरठ सिटी स्टेशन से मुंबई के लिए भाग गए। उनके फोन की लॉकेशन और ट्रेन की लॉकेशन को सर्विलांस के जरिए ट्रेस किया। तब ट्रेन गुजरात में थी। तत्काल पुलिस की टीम को दिल्ली से मुंबई फ्लाइट से भेजा गया। पुलिस टीम ने गोल्डन टेंपल ट्रेन के बोरीवली पहुंचने पर दोनों आरोपियों को ट्रेन में ही गिरफ्तार कर पूरा सामान बरामद कर लिया।